Entertainment News

उर्मिला मातोंडकर से लेकर फरदीन खान तक ये सेलेब्स साल 2021 में करने वाले है कमबैक

बॉलीवुड में कई सेलेब्स काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. कुछ सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी थे तो कुछ ने फ्लॉप फिल्मो के बाद बड़े पर्दे से ब्रेक लिए. लेकिन इन सेलेब्स के फैंस को उनके कमबैक का हमेशा से इंतज़ार रहा तो साल 2021 में फैंस का ये इंतज़ार खत्म होने वाला क्योंकि बॉलीवुड के कई सेलेब्स जो लम्बे समय से नज़र नहीं आये वो इस साल जल्द ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने को तैयार है. तो आइये जानते है वो कौन से सेलेब्स है जो साल 2021 में कमबैक करने वाले है.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

Urmila Matondkar going to do bollywood comeback in the year 2021

90 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर काफी लम्बे समय से बॉलीवुड से दूर थी. वही अब 12 साल बाद र्मिला मातोंडकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने अपने कमबैक का खुलासा किया. उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि वो जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो एक वेब शो में भी नजर आ सकती हैं। उर्मिला को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ईएमआई में लीड रोल में देखा गया था.

फरदीन खान (Fardeen Khan)

Fardeen Khan going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी लम्बे अरसे से फिल्मो से दूर थे. ड्रग केस में फंसने के बाद फरदीन खान बॉलीवुड से दूर हो गए थे. हाल में खबर के अनुसार फरदीन 11 साल बाद इस साल फिल्मों में कमबैक करने वाले है. आपको बतादे कि आखिरी बार फरदीन को साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दुल्हा मिल गया में देखा गया था. हाल ही में फरदीन अपने वेट लॉस को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए थे उन्होंने 20 किलो वजन काम कर किया है.

नीतू कपूर (Neetu Kapoor)

Neetu Kapoor going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक नीतू कपूर इस साल बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रही है. नीतू को बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2013 में फिल्म बेशरम में देखा गया था. इस फिल्म में नीतू के साथ उनके पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर नज़र आये थे. वही 7 साल बाद अब नीतू अपनी फिल्म जुग-जुग जियो से बड़े पर्दे पर वापस आने को तैयार है. इस फिल्म में नीतू के साथ साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी काफी समय से बॉलीवुड से दूर अपने परिवार संग समय बिता रही थी. शिल्पा को साल 2014 में फ्लॉप फिल्म डिशक्याऊं में देखा गया था जिसके बाद अब शिल्पा कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड के पर्दे पर वापसी कर रही है. इस फिल्म में शिल्पा संग परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनिता सुभाष नज़र आएंगे.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को आखिर बार साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था जो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख़ किसी भी फिल्म में नहीं नज़र आए. शाहरुख़ को एक्टिंग से ज्यादा प्रोडक्शन में देखा गया. फैंस शाहरुख़ खान का बड़े पर्दे पर काफी बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे है तो ये इंतज़ार इस साल खत्म होने वाला है एक बार फिर से किंग खान बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. शाहरुख इस साल अपनी दो फिल्म पठान और स्पाई यूनिवर्स से बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार है.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

Aishwarya Rai Bachchan going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या की एक्टिंग और अदाओं के फैंस दिवाने है. ऐश्वर्या आखिरी बार साल 2018 में फिल्म फन्ने खां में देखा गया था. जिसके बाद अब ऐश्वर्या एक बार फिर बॉलीवुड में अपना जलवा दिखने को तैयार है इस साल ऐश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म पोनियन सेल्वन, गुलाब जामुन और जैस्मिनः स्टोरी ऑफ ए लीज्ड वुमन से बड़े पर्दे पर वापस नज़र आने वाली है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

Ranbir Kapoor going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर आखिरी बार साल 2018 में फिल्म संजू में नज़र आए थे. फिल्म संजू बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक थी. इस फिल्म के बाद से रणबीर बॉलीवुड से दूर थे लेकिन इस साल रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र से अपना बॉलीवुड कमबैक करेंगे। ब्रह्मास्त्र आयान मुखर्जी की फिल्म है इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नज़र आएँगे। इसके सिवा रणबीर फिल्म शमशेरा में भी नज़र आएंगे. आपको बतादे कि इस समय रणबीर कपूर कोरोना की चपेट में आ गए है, जिसके चलते उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

सोनम कपूर (Sonam K Ahuja)

Sonam K Ahuja going to do bollywood comeback in the year 2021

सोनम कपूर भी इस लिस्ट में मौजूद है. सोनम आखिरी बार साल 2019 में फिल्म द जोया फेक्टर में नाज़ा आयी थी. वही अब साल 2021 में सोनम फिल्म ब्लाइन्ड से अपना कमबैक करने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी साल इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जायेगा.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

Ranveer Singh going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म गली ब्वॉय देने के बाद एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड से 2 साल से दूर है. रणवीर साल 2020 में 1983 में हुए वर्ल्ड पर बनी फिल्म 83 लेकर बॉलीवुड में आने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हुई. लेकिन अब रणवीर सिंह साल 2021 में फिल्म 83 से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले है. फिल्म 83 के सिवा रणवीर जयेशभाई जोरदार, तख्त और सर्कस जैसी फिल्मो में भी नज़र आने वाले है.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree going to do bollywood comeback in the year 2021

सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इस फिल्म से दर्शको पर अपना जादू बिखेरा. लेकिन भाग्यश्री काफी समय से बॉलीवुड से दूर थी पर साल 2021 में भाग्यश्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी से फिल्मो में कमबैक करने वाली है. फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक पर आधारित है. यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan going to do bollywood comeback in the year 2021

बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल है. आमिर खान आखिरी बार साल 2018 में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए थे, ये एक मल्टीस्टारर फ्लॉप फिल्म थी. लेकिन साल 2018 के बाद अब आमिर खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले है साल 2021 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़े पर्दे पर आने वाली है इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी नज़र आने वाली है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago