नया साल शुरू हो चुका है 2020 कई मायनों में चुनौती भरा था. नया साल सभी के लिए नयी खुशियां लेकर आया है बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक जल्द ही सेलेब्स के घर शहनाईयां बजने वाली है. बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर बजने वाले है शादी की शहनाई।
फिल्म अभिनेता और निर्माताहर्मन बवेजा मंगेतर साशा रामचंदानी से 21 मार्च 2021 को शादी करने वाले है. दोनों ने दिसंबर 2020 में सगाई की थी. दोनों कोलकाता में शादी करने वाले है. रिपोर्ट के अनुसार इनकी शादी में 50 से 70 लोग ही शामिल होंगे, यह एक निजी समारोह होगा।
टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने काफी समय से एक्ट्रेस पलक पुरसवानी को डेट कर रहे थे अब ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की रोका सेरेमनी हो चुकी है और खबर है कि दोनों ही जल्द शादी करने वाले है. बतादें कि अविनाश की यह दूसरी शादी है.
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा जल्द ही दूसरी बार शादी करने वाले है करण अपनी गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ से शादी करने वाले है. खबर है कि दोनों की शादी 24 जनवरी को होगी।ये दोनों गुरुद्वारे में करीबी लोगों और दोस्तों के सामने सात फेरे लेंगे।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी 2021 में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी करने वाले है, वरुण नताशा काफी लम्बे समय से डेट कर रहे है. खबर के मुताबिक वरुण नताशा 24 जनवरी को शादी करने वाले है और दोनों के शादी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. आपको बतादे की वरुण को नताशा ने 3 बार रिजेक्ट करने के बाद हां किया था. दोनों बचपन के दोस्त है.
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी से शादी करने जा रहे हैं. प्रियांक शर्मा और शाजा साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों की मुलाकात न्यू यॉर्क अकादमी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. रिपोर्ट के अनुसार दोनों फरवरी में शादी करने वाले है.
बिग बॉस सीजन 14 के कंटस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी की खबरे भी लगातार बनी हुई है. राहुल ने शो में दिशा के जन्मदिन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. वही राहुल की मां, गीता वैद्य ने पुष्टि की है कि जल्दी ही दोनों की शादी होने वाली है, दोनों इसी साल शादी कर सकते है. जैसे ही राहुल बिग बॉस 14 के घर से बाहर आएंगे उसके बाद शादी की तारीख तय की जाएगी.
बॉलीवुड फिल्म कुछ कुछ होता है में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर परजान दस्तूर भी इस साल शादी करने वाले है कुछ समय पहले परजान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ के साथ सगाई की थी, परजान ने पारसी रीति-रिवाज में डेलना श्रॉफ से सगाई की थी. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…