Entertainment News

वरुण धवन से लेकर अविनाश सचदेव तक ये सेलेब्स 2021 में रचाने वाले है शादी

नया साल शुरू हो चुका है 2020 कई मायनों में चुनौती भरा था. नया साल सभी के लिए नयी खुशियां लेकर आया है बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक जल्द ही सेलेब्स के घर शहनाईयां बजने वाली है. बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर बजने वाले है शादी की शहनाई।

हर्मन बवेजा (Harman Baweja)

Harman Baweja will marry in 2021

फिल्म अभिनेता और निर्माताहर्मन बवेजा मंगेतर साशा रामचंदानी से 21 मार्च 2021 को शादी करने वाले है. दोनों ने दिसंबर 2020 में सगाई की थी. दोनों कोलकाता में शादी करने वाले है. रिपोर्ट के अनुसार इनकी शादी में 50 से 70 लोग ही शामिल होंगे, यह एक निजी समारोह होगा।

अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev)

Avinash Sachdev will marry in 2021

टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने काफी समय से एक्ट्रेस पलक पुरसवानी को डेट कर रहे थे अब ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की रोका सेरेमनी हो चुकी है और खबर है कि दोनों ही जल्द शादी करने वाले है. बतादें कि अविनाश की यह दूसरी शादी है.

करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

Karan Veer Mehra will marry in 2021

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा जल्द ही दूसरी बार शादी करने वाले है करण अपनी गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ से शादी करने वाले है. खबर है कि दोनों की शादी 24 जनवरी को होगी।ये दोनों गुरुद्वारे में करीबी लोगों और दोस्तों के सामने सात फेरे लेंगे।

वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan will marry in 2021

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी 2021 में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी करने वाले है, वरुण नताशा काफी लम्बे समय से डेट कर रहे है. खबर के मुताबिक वरुण नताशा 24 जनवरी को शादी करने वाले है और दोनों के शादी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. आपको बतादे की वरुण को नताशा ने 3 बार रिजेक्ट करने के बाद हां किया था. दोनों बचपन के दोस्त है.

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma)

Priyank Sharma will marry in 2021

पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी से शादी करने जा रहे हैं. प्रियांक शर्मा और शाजा साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों की मुलाकात न्यू यॉर्क अकादमी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. रिपोर्ट के अनुसार दोनों फरवरी में शादी करने वाले है.

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

Rahul Vaidya will marry in 2021

बिग बॉस सीजन 14 के कंटस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी की खबरे भी लगातार बनी हुई है. राहुल ने शो में दिशा के जन्मदिन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. वही राहुल की मां, गीता वैद्य ने पुष्टि की है कि जल्दी ही दोनों की शादी होने वाली है, दोनों इसी साल शादी कर सकते है. जैसे ही राहुल बिग बॉस 14 के घर से बाहर आएंगे उसके बाद शादी की तारीख तय की जाएगी.

परजान दस्तूर (Parzan Dastur)

Parzan Dastur will marry in 2021

बॉलीवुड फिल्म कुछ कुछ होता है में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर परजान दस्तूर भी इस साल शादी करने वाले है कुछ समय पहले परजान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ के साथ सगाई की थी, परजान ने पारसी रीति-रिवाज में डेलना श्रॉफ से सगाई की थी. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago