Entertainment News

विक्की कौशल से लेकर कटरीना कैफ तक बॉलीवुड के ये सेलेब्स हुए कोरोना का शिकार

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर फैली हुई है, कोरोना की इस लहर का प्रकोप बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिला. कोरोना वायरस की वजह से कई बड़ी फिल्मो को रिलीज़ डेट को टाला गया तो कई बॉलीवुड सितारे इस वायरस की चपेट में आये. आपको बताते है कि बॉलीवुड के कौन कौन से सितारे इस वायरस की चपेट में आए.

सतीश कौल (Satish Kaul)

पौराणिक टीवी शो महाभारत में भगवान इंद्र के किरदार को निभाने वाले 73 उम्र के अभिनेता सतीश कौल भी कोरोना की चपेट में आये थे. सतीश कौल का शनिवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया. सतीश कौल ने शनिवार को लुधियाना में अपनी अंतिम सांस ली थी.

पलाश सेन (Palash Sen)

हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक पलाश सेन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. पलाश ने खुद को खुद को घर में क्वारंटीन किया है. पलाश सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. आपको बतादे की कुछ समय पहले पलाश ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अभिनेता ने लिखा ‘हर तरह की सावधानी और ख्याल के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉटिजिव हो गया हूं।’ ‘मैं सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं होम क्वारंटीन हूं और अपने डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां ले रहा हूं।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

विक्की कौशल के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में आयी. कटरीना ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। कटरीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि- ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन हूं।’

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है. भूमि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, भूमि ने लिखा कि: ‘आज मुझमें कोविड 19 के हल्के लक्षण मिले हैं। लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य जानकारों की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों को मैं फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो कृपया जल्द जांच करवा लें। मैं स्टीम, विटामिन सी और खानपान का ध्यान रख रही हूं।’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्ट्रेस अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आए है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. वही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय की तबियत ख़राब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अक्षय ने ट्वीट कर बताया कि आपकी दुआओं का असर दिख रहा है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन कुछ मेडिकल कारणों से मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। जल्द घर लौटूंगा। ध्यान रखें।’

गोविंदा (Govinda)

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा भी कोरोना की जप्त में आ गए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने बताया था कि वे डॉक्टर की देखरेख में है। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया था हालांकि अभी हाल ही में वो कोरोना नेगेटिव पाए गए. गोविंदा ने कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. गोविंदा के साथ साथ उनकी वाइफ सुनीता भी कोरोना से संक्रमित पाई गयी थी.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया था. रणबीर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनकी माँ नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, अब रणबीर कोरोना से नेगेटिव पाए गए है और बिलकुल ठीक है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

रणवीर कपूर के कोरोना मुक्त होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना का शिकार हुई. आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. कोरोना पॉजिटिव होते ही आलिया ने तुरंत खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. अब आलिया कोरोना मुक्त है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. हालांकि अब कार्तिक कोरोना से मुक्त हो चुके है.

आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 24 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी थी. उन्होंने कहा कि: आमिर खान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर खान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड-19 की जांच करवा लेना चाहिए’. हालाँकि अब आमिर कोरोना नेगेटिव हो गए है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago