Entertainment News

प्रेगनेंसी में काम करने से लेकर जीरो फिगर तक करीना कपूर ने कई स्टीरियोटाइप तोड़े

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आज अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है. करीना ने एक बार फिर अपने घर नन्हे राजकुमार यानि बेटे का स्वागत किया है. करीना और उनका बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ है. इससे पहले करीना ने एक और बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने अपनी प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय किया इसके साथ ही करीना ने प्रेगनेंसी में महिलाओं के लिए मिसाल भी कायम की है. वही करीना ने कई स्टीरियोटाइप भी तोड़े है जिनके बारे में हम आज आपको बताएंगे.

Kareena Kapoor Khan worked during pregnancy, broke stereotype

कहा जाता है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए लेकिन करीना ने इस स्टीरियोटाइप को तोडा है अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान करीना ने काम किया था वही दूसरी प्रेगनेंसी में करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है. साथ ही अपने डिलीवरी के कुछ दिनों पहले तक भी करीना को ऐड शूट करते देखा गया था. करीना का मानना है कि काम करना आपको स्ट्रेस से दूर रखता है. बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी टाइम में काम से ब्रेक लिया लेकिन करीना सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल साबित हुई.

Kareena Kapoor broke many stereotypes

वही करीना ने अपनी प्रेगनेंसी में कई फैशन गोल्स भी बनाये थे. तैमूर के जन्म से पहले भी करीना को बेबी बंप के साथ रैंप वॉक करते देखा गया था. करीना के इस रैंप से उस समय उनकी छवि महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनी थी. वही करीना ने अपने मेटरनिटी में कई सारे फैशन को शामिल किये थे जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया.

वही करीना अपने जीरो फिगर के लिए भी काफी फेमस है. लोगो का मानना है कि प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करने में काफी मुश्किल होता है लेकिन करीना ने अपनी कड़ी मेहनत से तैमूर के जन्म के बाद कुछ ही समय में अपनी फिगर को वापस पहले जैसा कर लिया था. जिसके लिए फैंस ने उनकी काफी तारीफ भी की थी. करीना का मानना है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अच्छा खाना खाना चाहिए पर प्रेगनेंसी के बाद खुद को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी को वापस से फिट भी बनाना चाहिए. करीना ने महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है और इन सभी स्टीरियोटाइप को भी तोड़े है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago