Entertainment News

गौहर खान ने लगवाई ज़ैद के नाम की मेहँदी, रस्म में पहना 4 साल पुराना सूट

गौहर खान और ज़ैद दरबार का 25 दिसम्बर को निकाह है. इससे पहले दोनों के निकाह से पहले की रस्में खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में दोनों के चिक्सा की रस्म पूरी हुई थी जो काफी धूम धाम से मनाई गयी थी चिक्सा रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खुद धूम मचा रही थी, फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है. वही अब दोनों की मेहँदी रस्म की तस्वीरें सामने आई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर ख़ान और म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार का कल यानि 25 दिसम्बर को निकाह होना है, उससे पहले दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटोज़ शेयर की हैं.

Gauahar Khan celebrated her Mehndi ceremony

गौहर ने अपने हाथों में ज़ैद के नाम की मेहंदी लगवा ली है और मेहंदी लगवाकर गौहर काफी खुश हैं, कुछ समय पहले गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है. इस दोनों फोटो में वो अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है. अपनी मेहंदी की रस्म में गौहर ने अपने भाई असद का गिफ्ट किया हुआ 4 साल पुराना पीले रंग का सूट पहना है. फोटो शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में इस बात को बताया.

फोटो शेयर करते हुए गौहर ने लिखा: ‘मेहंदी की रात आई। जो ड्रेस मैंने पहनी है, वह 4 साल पहले भाई असद खान ने गिफ्ट की थी। इसके लिए उसका थैंक्यू। आप भले ही मेरी शादी में नहीं पहुंच पाए, पर आपका प्यार जरूर पहुंच गया। मेरे इतने बड़े दिन पर इस ड्रेस के रूप में आपने जो अपना आशीर्वाद भेजा है, उसे पहनकर बहुत ही स्पेशल फील हो रहा है। यह आपके लिए है भाई.’ वही बधाई देने का सिलसिला अभी भी जारी है फैंस इस कपल को खूब सारी बधाइयाँ दे रही है और उनकी तस्वीरों को खूब लाइक भी कर रहे है.

Gauahar Khan received cute gift from her in-laws before marriage

वहीं गौहर खान को शादी से एक दिन पहले उनके ससुराल से एक बेहद प्यारा गिफ्ट मिला था, जिसकी तस्वीर गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.बतादें कि गौहर को उनके ससुराल से कस्टमाइज्ड पिंक कलर का बाथरॉब मिला, जिस पर ‘G’ लिखा हुआ था. स्टोरी में फोटो शेयर कर गौहर ने लिखा, ‘इस गिफ्ट के लिए थैंक्यू मेरा ससुराल।’

Gauahar khan and Zaid Darbar’s hand clay impression

साथ ही गौहर ज़ैद ने अपनी शादी से पहले एक क्ले आर्टिस्ट से अपने हाथों का क्ले इंप्रैशन भी बनवाया है, जिसमे दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है इसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं दोनों ने इसे अपनी शादी की तारीख के साथ फ्रेम करवाया है. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago