gauahar khan zaid darbar
टेलीविज़न की खूबसूरत अभिनेत्री गौहर खान ने कल अपना 37 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। गौहर ने अपने बर्थडे पर कई सारे केक काटे।
गौहर खान ने जन्मदिन को और खास बनाने के लिए उनके रुमरड बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार ने काफी अच्छी प्रेपरेशन की थी। इस दौरान जैद और गौहर मैचिंग ऑउटफिट में नजर आये और बर्थडे डेकोरेशन भी मैचिंग ब्लू कलर का ही किया गया था।
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अल्लाह का शुक्रिया! मेरा अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन! आज मेरे जीवन में प्यार देने वाले सभी लोगों धन्यवाद! मैं वास्तव में धन्य हूं! मैं आप सबको प्यार करती हूं ! ”
ज़ैद ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गौहर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। ज़ैद ने लिखा मुझे लगता है की हम दोनों के साथ इससे ज्यादा ब्लू कभी नहीं था।
काश मैं यहीं सब कुछ टाइप कर पाता, लेकिन मैं यहाँ इसे छोटा ही रखूंगा और आपके सामने एक्सप्रेस करू। तुम्हे पता है की तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो जी। हैप्पी बर्थडे गौहर आपको बता दे गौहर खान इन दिनों जैद के साथ काफी अच्छा टाइम बिता रही है दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आई है। जैद फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे है। जैद एक्टर, डांसर, इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है। जैद डांस कोरिओग्राफर भी है गौहर और जैद ने अपने कई सारे डांस वीडियोस भी सोशल मेडी अपर शेयर किया जिनमे दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है |
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…