टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस का क्रेज़ फैंस में काफी बढ़ गया है. वही इस वक़्त बिग बॉस सीजन 14 चल रहा है. जिससे खत्म होने में सिर्फ 3 हफ्ते बाकी है. विकास गुप्ता के घर से बेघर होने के बाद रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, राखी सावंत, अर्शी खान और एजाज खान की प्रॉक्सी के रूप में आईं देवोलीना भट्टाचार्जी में से कोई एक शो का विजेता बनेगा. लेकिन जनता के फैसले से पहले गूगल ने बिग बॉस सीजन 14 के विनर का नाम अनाउंस कर दिया है.
बिग बॉस 14 को खत्म होने में भी कुछ दिन बाकि है लेकिन फैंस ने अभी से ही इस सीजन के विनर का नाम गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया है इतना ही नह गूगल ने भी अपनी तरफ से विनर का नाम बता दिया है, गूगल के अकॉर्डिंग बिग बॉस सीजन 14 की विनर है टीवी की छोटी बहू यानि रुबीना दिलैक। वही रनरअप का नाम राहुल वैद्य आ रहा था. इस रिजल्ट को देख कर रुबीना के फैन्स काफी खुश हैं। वहीं कुछ लोग नाखुश भी हैं क्योंकि वह रुबीना को सीजन का विनर नहीं मानते.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, जिसको देखकर लोग उनके विनर होने के कयास लगा रहे हैं. वहीं अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और अली गोनी को भी फैन्स से काफी सपोर्ट मिल रहा है. रुबीना दिलैक ने अपने पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस सीजन 14 में एंट्री थी.
शो के आने वाले वीकेंड के वॉर में जबरदस्त कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए अंत तक जाने की कोशिश कर रहा है. गूगल ने तो रुबीना दिलैक को विनर का ताज पहना दिया है लेकिन अब देखना बाकि है की असल में कौन सा कंटस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…