टेलीविज़न एक्टर गुरमीत चौधरी भी इस मुश्किल समय में आगे आकर अपनी पत्नी के साथ लगातार लोगो की मदद करने में जुट गए है. इस महामारी के समय हॉस्पिटल में बेड की कमी हो रही है इस कमी को पूरा करने के लिए गुरमीत ने कुछ समय पहले लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना बनाई थी.
गुरमीत का हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू भी हो चुका है, गुरमीत ने गरीबों और मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में ‘आस्था’ नाम का 1000 बेड वाला हॉस्पिटल खोला है वो भी सिर्फ 16 दिनों में. गुरमीत चौधरी ने डॉ. सय्यद वजहाताली और टीम के साथ मिलकर यह अस्पताल खोला है.
गुरमीत ने टीम के साथ इस हॉस्पिटल की पिक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है साथ ही लिखा है: ‘Avangers की तरह ही हम ‘Corovangers’ हैं जो थैनॉस और उसकी आर्मी की तरह कोरोना को मिट्टी बनाकर उड़ा देंगे। डॉ. सय्यद वजहाताली और टीम के साथ मिलकर नागपुर में कोविड केयर हॉस्पिटल खोला है। मैं उन सभी डॉक्टरों और फ्रेंटलाइन वर्कर्स का शुक्रगुजार हूं, जिनकी मदद से यह संभव हो पाया।’
इस हॉस्पिटल के बारे में बताते हुए गुरमीत ने कहा ‘अभी कुछ महीनों पहले मेरे एक मीडिया मित्र ने मुझसे कोविड से जुड़ी एक मदद मांगी थी, जब मैंने उसकी मदद करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद गुरमीत ने देखा कि कोरोना की वजह से देश में हालात कितने ज्यादा खराब चल रहे हैं. तब से ही उन्होंने लोगों की मदद की ठानी और इस काम को अंजाम दिया.
नागपुर में हॉस्पिटल खोलने के बाद गुरमीत और उनकी टीम दूसरे शहरों में भी कोविड हॉस्पिटल खोलने की तैयारी में लगे है. गुरमीत ने बताया कि अगर भगवान की कृपा रही तो जल्द ही बाकि के हॉस्पिटल बनाने के काम में सफल होंगे।
वही हाल ही में गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…