महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है आज यानी 30 अक्टूबर को पर्व पूरे देश में धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है. इस त्योहार की बिहार में बड़ी मान्यता है। बिहार के लोग इसे बहुत ही नियम और धूमधाम से मनाते हैं। कई बॉलीवुड से टेलीविज़न तक भी ऐसे सेलेब्स है जो बिहार से ताल्लुख रखते है और हर साल छठ धूमधाम से मनाते है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स छठ पर्व मनाते है.
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
टीवी के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी बिहार के रहने वाले है. इसलिए छठ पर्व उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. गुरमीत अपनी पत्नी देबीना के साथ छठ पूजा का त्योहार सेलिब्रेट करते है. गुरमीत ने पिछले साल छठ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वही इस साल गुरमीत पहली बार अपनी बेटी लियाना के साथ छठ मनाने वाले है.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता पंकजी तिवारी की छठ पर्व में गहरी आस्था है. पंकज त्रिपाठी हर साल अपने परिवार के साथ छठ मनाते हैं. पंकज की मां छठ का व्रत करती थीं. हर साल पंकज धूमधाम से छठ मनाया करते है.
रतन राजपूत (Ratan Raajputh)
अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो शो से फेमस हुई एक्ट्रेस रतन राजपूत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लाइफ स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती है. रतन लम्बे समय से टीवी से दूर है लेकिन वो अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. रतन भी छठ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाती हैं और इसे लेकर वे खास तैयारियां भी करती हैं जिसे अपने फैंस के साथ शेयर करती है.
रवि किशन (Ravi Kishan)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बनाने वाले सभी के दिलों पर राज करने वाले रवि किशन भी हर साल छठ का त्यौहार मनाते है. रवि किशन की इस पर्व में गहरी आस्था है. रवि हर साल छठ पूजा पर घाट जाकर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं.
संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा भी इस लसित में शामिल है. बिहार में जन्मे संजय मिश्रा भी अपने परिवार के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं. वही वो इस मौके पर अपने फैंस को भी छठ की बधाइयां देते है.
मोनालिसा (Monalisa)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी अपने परिवार के साथ हर साल छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाती हैं. वही वो अपने फैंस को महापर्व छठ की खूब शुभकामनाएं देती हैं.