बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर सैफीना हुसैन के साथ 54 साल की उम्र में शादी कर ली है। हंसल मेहता से भी पहले कई सेलेब्स है जिन्होंने बड़ी उम्र में शादी रचाई हैं तो आइए जानते है।
मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर सैफीना हुसैन के साथ 54 साल की उम्र में शादी कर ली है। कपल ने शादी अभी की है लेकिन इन दोनों का रिश्ता 17 साल पुराना है और दोनों के 2 बच्चे भी हैं। हंसल मेहता की ये दूसरी शादी है।
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही. कबीर ने चार शादी की है. उन्होंने पहली शादी प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में की थी लेकिन ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और साल 1977 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद कबीर का दिल ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस पर आ गया और दोनों ने शादी भी की, लेकिन एक बार फिर कबीर का तलाक हो गया. इसके बाद कबीर बेदी ने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की बेदी से तीसरी शादी की और आपसी प्रॉब्लम के चलते दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया. वही फिर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में साल 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की है.
बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुहासिनी मुले भी इस लिस्ट में शामिल है. सुहासिनी ने 60 साल की उम्र में शादी की थी. सुहासिनी ने अतुल गुर्तू से शादी की थी वही शादी से पहले वह काफी समय तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में भी रहीं थीं.
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट ने पिछले साल दूसरी शादी रचाई है। 23 साल पहले विक्रम ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था जिसके बाद साल 2021 में उन्होंने गुपचुप 52 साल की उम्र में श्वेतांबरी सोनी से शादी की।
बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने साल 2017 में 50 साल की उम्र में अपने से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से दूसरी शादी की थी. मिलिंद की वाइफ अंकिता ने साल 2013 से एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था. इससे पहले मिलिंद ने 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने साल 2008 में 49 साल की उम्र में दिल्ली के चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से अमेरिका में शादी की थी. इससे पहले नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थी. जिससे उन्हें एक बेटी मसाबा गुप्ता है.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है संजय दत्त ने तीन शादियां की थी. संजय ने अपनी तीसरी शादी 49 साल की उम्र में साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता से शादी की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…