Entertainment News

Father’s Day Special: पिता के प्यार और बलिदान पर आधरित है ये बॉलीवुड फिल्मे

जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समर्पित है. हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाता है और पिता के प्रति अपने सम्मान दिखाया जाता है. वही बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में बच्चों और पिता के रिश्तों पर आधारित हैं. इन फिल्मों में पिता का प्यार और बलिदान देखने को मिलता है. तो फादर्स डे के इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो पिता पर आधारित है.

मैं ऐसा ही हूं (Main Aisa Hi Hoon)

Father and daughter love were seen in Main Aisa Hi Hoon

अजय देवगन और सुष्मिता सेन की साल 2005 में आयी फिल्म मैं ऐसा ही हूं में एक पिता और बेटी के बीच का प्यार दिखाया गया है. इस फिल्म में अजय ने एक मानसिक रोगी पिता का किरदार निभाया हैं जो अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए जी जान से लड़ता है और कोर्ट में साबित करता है कि वो अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है, इस फिल्म का पापा मेरे पापा गाना बहुत फेमस हुआ था.

अकेले हम अकेले तुम (Akele Hum Akele Tum)

Father and son love were seen in Akele Hum Akele Tum

साल 1995 में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम एक पिता और बेटे के प्यार पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक पिता अपने बेटे से कितना प्यार करता है और फिल्म में उस बेटे की मां अपने सपने पूरे करने के लिए बेटे और पति को छोड़ देती है. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट आदिल रिजवी ने आमिर खान के बेटे की भूमिका निभाई है.

102 नॉट आउट (102 Not Out)

Father and son bond were seen in 102 Not Out

साल 2018 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन ने 102 साल की उम्र के पिता को किरदार निभाया था जबकि ऋषि कपूर इसमें 75 साल के उनके बेेटे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में बाप-बेटे की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली है.

दंगल (Dangal)

Father and daughters struggle were seen in Dangal

साल 2016 में आयी फिल्म दंगल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था यह फिल्म महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के संघर्ष पर बनी है. लेकिन इस फिल्म में एक पिता का बेटियों को पहलवान बनाने का संघर्ष भी देखने को मिला है. फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है.

पीकू (Piku)

Father and daughter love were seen in Piku

पिता और बेटी के रिश्ते को फिल्म पीकू में बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पिता का किरदार निभाया है तो वही दीपिका पादुकोण ने बेटी का. फिल्म में मां न होने के कारण एक बेटी अपने बीमार पिता की हर छोटी-बड़ी चीजों को ख्याल रखती है। अपने पिता की देखभाल में वह कभी-कभी अपनी इच्छाओं के साथ समझौता तक करती है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

पा (Paa)

Father and Son love were seen in Paa

साल 2009 में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की आयी फिल्म पा में एक बाप बेटे का रिश्ता दिखाया गया है.  फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी प्रोजेरिया से पीड़ित एक 13 साल के बच्चे पर आधारित है, जिसमे साहस और आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाता है जो एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago