जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समर्पित है. हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाता है और पिता के प्रति अपने सम्मान दिखाया जाता है. वही बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में बच्चों और पिता के रिश्तों पर आधारित हैं. इन फिल्मों में पिता का प्यार और बलिदान देखने को मिलता है. तो फादर्स डे के इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो पिता पर आधारित है.
अजय देवगन और सुष्मिता सेन की साल 2005 में आयी फिल्म मैं ऐसा ही हूं में एक पिता और बेटी के बीच का प्यार दिखाया गया है. इस फिल्म में अजय ने एक मानसिक रोगी पिता का किरदार निभाया हैं जो अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए जी जान से लड़ता है और कोर्ट में साबित करता है कि वो अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है, इस फिल्म का पापा मेरे पापा गाना बहुत फेमस हुआ था.
साल 1995 में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम एक पिता और बेटे के प्यार पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक पिता अपने बेटे से कितना प्यार करता है और फिल्म में उस बेटे की मां अपने सपने पूरे करने के लिए बेटे और पति को छोड़ देती है. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट आदिल रिजवी ने आमिर खान के बेटे की भूमिका निभाई है.
साल 2018 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन ने 102 साल की उम्र के पिता को किरदार निभाया था जबकि ऋषि कपूर इसमें 75 साल के उनके बेेटे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में बाप-बेटे की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली है.
साल 2016 में आयी फिल्म दंगल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था यह फिल्म महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के संघर्ष पर बनी है. लेकिन इस फिल्म में एक पिता का बेटियों को पहलवान बनाने का संघर्ष भी देखने को मिला है. फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है.
पिता और बेटी के रिश्ते को फिल्म पीकू में बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पिता का किरदार निभाया है तो वही दीपिका पादुकोण ने बेटी का. फिल्म में मां न होने के कारण एक बेटी अपने बीमार पिता की हर छोटी-बड़ी चीजों को ख्याल रखती है। अपने पिता की देखभाल में वह कभी-कभी अपनी इच्छाओं के साथ समझौता तक करती है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
साल 2009 में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की आयी फिल्म पा में एक बाप बेटे का रिश्ता दिखाया गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी प्रोजेरिया से पीड़ित एक 13 साल के बच्चे पर आधारित है, जिसमे साहस और आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाता है जो एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…