बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह पेरेंट्स बन गए. दोनों ने अपने घर बेटे का स्वागत किया. 2 मार्च को हर्षदीप कौर ने एक तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. वही अब हरसदीप ने फैंस के साथ अपने बेटे का नाम शेयर किया है.
हर्षदीप कौर 2 मार्च को माँ बनी, हर्षदीप ने एक बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर अपने बच्चे का आने की ख़ुशी फैंस के साथ शेयर की थी वही हर्ष ने पति और बेटे संग एक तस्वीर शेयर कर अपने बेटे का नाम फैंस को बताया। हर्षदीप ने अपने बेटे का नाम ‘हुनर सिंह’ रखा है. तस्वीर में हर्षदीप ने बेटे को गोद में ले रखा है वही साथ मनकीत सिंह भी साथ नज़र आए.
बेटे के जन्म के बाद से दोनों काफी खुश है. तस्वीर शेयर कर हर्षदीप ने लिखा: वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमने अपने बेटे का नाम हुनर सिंह रखा. आप हमारे बेटे को अपनी ब्लेसिंग और आशीर्वाद देते रहे. इसके साथ ही हर्ष ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमे इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी में बेटे का नाम लिखा हुआ है. साथ ही बेटे के नाम का मतलब भी तीन शब्दों में लिखा है: आर्ट, स्किल, टैलेंट. हालांकि इस तस्वीर में बेटे का चेहरा नहीं दिखाया.
वही हर्षदीप के पति ने भी अपने सोशल मीडिया पर सेम तस्वीर शेयर कर सेम कैप्शन लिखा। तस्वीरस गहरे करने के बाद से ही फ्रेंड्स और फैंस कमेंट कर बधाइयाँ और प्रतिक्रिया दे रहे है. वही हर्षदीप के पति की पोस्ट पर सिंगर नीति मोहन ने कमेंट करते हुए लिखा: साडा हुनर सिंह बेस्ट है.
वही आपको बतादे कि इसके साथ ही हर्षदीप कौर की टीम ने उनके बेटे के लिए गिफ्ट के तौर पर 21 पेड़ डोनेट किये है. जिसकी जानकारी हरसदीप ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इससे पहले वीमेन डे के मौके पर हर्षदीप ने बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में हर्षदीप कौर ने अपने पति के साथ बेटे को उठा रखा है. हर्षदीप ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम तीनों की तरफ से शुक्रिया. बीते कुछ दिनों में कई चीजें बदल गई हैं लेकिन एक चीज नहीं बदली है वो आपका प्यार और आशीर्वाद. सतनाम वाहेगुरु.
हर्षदीप कौर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। हर्षदीप ने बॉलीवुड को ‘कटिया करूं’, ‘दिलबरो’, ‘नच दे ने सारे’, ‘जालिमा’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं। हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…