Entertainment News

बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने बेटे को दिया जन्म, ‘कहा थोड़ा सा स्वर्ग…’

बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह पेरेंट्स बन गए. दोनों ने अपने घर बेटे का स्वागत किया. हर्षदीप कौर ने एक तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की.

Singer Harshdeep Kaur, husband welcome baby boy

हर्षदीप की ये तस्वीर डिलीवरी से पहले की है जिसमे हर्षदीप पति संग अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी साथ ही इस तस्वीर पर लिखा है: ये एक बेबी बॉय है, और अब एडवेंचर शुरू. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा: थोड़ा सा स्वर्ग बस धरती पर नीचे आया और हमें मम्मी एंड डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर ‘ सिंह ‘ आ गए हैं.

Neeti Mohan congratulated her best friend Harshdeep kaur for new beginning

वही हर्षदीप के पति ने भी अपने सोशल मीडिया पर पिक शेयर कर खुशखबरी बताई. फैंस और फ्रेंड्स कमेंट कर दोनों को ढेरो बधाइयाँ दे रहे है. वही हर्षदीप की दोस्त और सिंगर नीति मोहन काफी खुश है नीति मोहन ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर दोनों को बधाई दी और लिखा: मैं मौसी बन गयी. बतादें कि सिंगर नीति मोहन भी जल्द अपने पहले बच्चे की माँ बनने वाली है.

कुछ समय पहले ही हर्षदीप ने अपनी प्रेगनेंसी की खूब सोशल मीडिया पर शेयर की थी.साथ ही प्रेगनेंसी में कई बार हर्षदीप अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी.

Harshdeep kaur’s baby shower

हाल ही में अभी हर्षदीप का बेबी शावर हुआ था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थी. इस दौरान उनके परिवार वालें और उनके दोस्त शामिल हुए। उनकी बेस्ट फ्रेंड नीति मोहन भी बेबी शॉवर पार्टी में शामिल थी. हर्षदीप ने बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में वो प्रिंटेड फ्लावर व्हाइट ड्रेस में नजर आई साथ ही मॉम टू बी का सैश पहना हुआ था, तस्वीरों में वो बेहद प्यारी लग रही थी. नीति मोहन ने हर्षदीप का बेबी शावर होस्ट किया था. पार्टी ने नीति येलो ड्रेस पहने नज़र आयी थी साथ ही नीति मोहना ने भी मॉम टू बी का सैश पहना हुआ था.

हर्षदीप कौर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। हर्षदीप ने बॉलीवुड को ‘कटिया करूं’, ‘दिलबरो’, ‘नच दे ने सारे’, ‘जालिमा’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं। हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. और अब अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago