Harshdeep Kaur and husband welcomes baby boy,
बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह पेरेंट्स बन गए. दोनों ने अपने घर बेटे का स्वागत किया. हर्षदीप कौर ने एक तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की.
हर्षदीप की ये तस्वीर डिलीवरी से पहले की है जिसमे हर्षदीप पति संग अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी साथ ही इस तस्वीर पर लिखा है: ये एक बेबी बॉय है, और अब एडवेंचर शुरू. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा: थोड़ा सा स्वर्ग बस धरती पर नीचे आया और हमें मम्मी एंड डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर ‘ सिंह ‘ आ गए हैं.
वही हर्षदीप के पति ने भी अपने सोशल मीडिया पर पिक शेयर कर खुशखबरी बताई. फैंस और फ्रेंड्स कमेंट कर दोनों को ढेरो बधाइयाँ दे रहे है. वही हर्षदीप की दोस्त और सिंगर नीति मोहन काफी खुश है नीति मोहन ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर दोनों को बधाई दी और लिखा: मैं मौसी बन गयी. बतादें कि सिंगर नीति मोहन भी जल्द अपने पहले बच्चे की माँ बनने वाली है.
कुछ समय पहले ही हर्षदीप ने अपनी प्रेगनेंसी की खूब सोशल मीडिया पर शेयर की थी.साथ ही प्रेगनेंसी में कई बार हर्षदीप अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी.
हाल ही में अभी हर्षदीप का बेबी शावर हुआ था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थी. इस दौरान उनके परिवार वालें और उनके दोस्त शामिल हुए। उनकी बेस्ट फ्रेंड नीति मोहन भी बेबी शॉवर पार्टी में शामिल थी. हर्षदीप ने बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में वो प्रिंटेड फ्लावर व्हाइट ड्रेस में नजर आई साथ ही मॉम टू बी का सैश पहना हुआ था, तस्वीरों में वो बेहद प्यारी लग रही थी. नीति मोहन ने हर्षदीप का बेबी शावर होस्ट किया था. पार्टी ने नीति येलो ड्रेस पहने नज़र आयी थी साथ ही नीति मोहना ने भी मॉम टू बी का सैश पहना हुआ था.
हर्षदीप कौर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। हर्षदीप ने बॉलीवुड को ‘कटिया करूं’, ‘दिलबरो’, ‘नच दे ने सारे’, ‘जालिमा’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं। हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. और अब अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…