75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे है. वही टेलीविज़न के कई सेलेब्स भी कान्स के रेड कारपेट पर वाक करते नज़र आ रहे है. टीवी एक्ट्रेस हेली शाह ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया है. हेली से पहले भी कई टीवी एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी है तो आइये जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस इस लिस्ट में शामिल है.
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह ने साल 2022 में कान्स के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू कर लिया है. 18 मई को हेली शाह ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा था. हेली ग्रीन एंड ग्रे कलर के शिमर गाउन में रेड कारपेट पर वॉक करती नजर आईं थी. हेली के इस लुक को काफी पसंद किया गया है. कान्स में लॉरियाल के प्रमोशन्स के अलावा हेली की अगली फिल्म काया पलट का पोस्टर भी फेस्टिवल में लॉन्च होगा।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने साल 2019 में कान्स के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया था. हिना ‘कांस 2019’ में अपनी फिल्म लायन्स को प्रमोट करने पहुंची थीं. रेड कारपेट पर हिना ने ग्रे कलर के गाउन में खूब सुर्खियां बटोरी थी. वही हिना खान ने ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ 2022 में भी हिस्सा लिया हैं। साल 2022 में हिना स्ट्रैप्लेस रेड प्लेटेड गाउन में रेड कारपेट पर देखी। इस साल कान्स में हिना खान अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर रिलीज करने वाली हैं।
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी कान्स में अपना जलवा बिखेर चुकी है. हिना खान के साथ ही कश्मीरा शाह ने भी साल 2019 में अपना ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ डेब्यू किया था. कान्स फिल्म फेस्टिवल में कश्मीरा ने अपनी फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया था. इस फिल्म का निर्देशन और कहानी कश्मीरा शाह ने ही लिखी थी।
टीवी के पॉपुलर शो वालिका बधु में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पॉपुलर हुए एक्ट्रेस अविका गौर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी है. अविका को साल 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. यहां अविका ने अपने दोस्त मनीष रायसिंघानी के साथ पहुंची थी, अविका और मनीष दोनों ही ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आए। यहां दोनों एक फ्रेंच फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए पहुंचे थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…