अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी को अगले साल ईद के मोके पर रिलीज़ करने का सोच रहे थे पर हमेशा की तरह ही सलमान खान ने ईद को अपनी आने वाली फिल्म के लिए रिज़र्व कर रखा था।संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली सलमान की आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ जिसमे आलिया भट्ट भी अहम भूमिका हैं अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी ।
दो बड़ी फिल्मो का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखते हुए रोहित शेट्टी ने समझदारी दिखते हुए अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी ‘ की रिलीज़ डेट चेंज कर ली है और इसका अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने किया ।
सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए लिखा है, “मैंने हमेशा उसे अपना छोटा भाई माना और आज उसने यह साबित भी कर दिया। सूर्यवंशी 17 मार्च 2020 को रिलीज होगी।”
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मो का क्लैश दोनों ही फिल्मो की कमाई पर असर डालता। इसी टकराव से बचने के लिए सूर्यवंशी के मेकर्स ने अपनी फिल्म को ईद से करीब दो महीने पहले रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी इस बात की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने लिखा है, “अल्टीमेट खिलाड़ी और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर 27 मार्च 2020 को सूर्यवंशी के साथ आ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस क्लैश के साथ ही सूर्यवंशी की रिलीज डेट खिसकने के पीछ एक और दिलचस्प बात भी शामिल है। दरअसल अक्षय कुमार ने प्रभुदेवा के साथ सात साल पहले एक फिल्म की थी राउडी राठौड़। इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ही थे , जो अब सलमान औऱ आलिया के साथ इंशाअल्लाह बना रहे हैं।
इसके चलते सबसे पहले संजय लीला भंसाली ने ये ऐलान किया कि वह ‘राउडी राठौड़’ का सीक्वेल अक्षय कुमार और प्रभुदेवा के साथ बनाने जा रहे हैं और फिर उसी दिन इंशाअल्लाह को ईद पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया।
सलमान खान की फिल्म के लिए ईद की डेट खाली करने के लिए ही अक्षय कुमार को ‘राउठी राठौड़’ की सीक्वेल मिली है।
इंशाअल्लाह के साथ सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक लंबे समय के बाद एक साथ आ रहे हैंlदोनों हम दिल दे चुके सनम, सावरिआ और ‘ख़ामोशी: द म्यूजिकल’ में साथ काम किया था
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही चौथी कॉप ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार एक एटीएस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले रोहित अजय देवगन को लेकर दो कॉप ड्रामा (सिंघम और सिंघम रिटर्न्स) और रणवीर सिंह को लेकर सिम्बा बना चुके हैं। सूर्यवंशी अब अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ सलमान की करीबी दोस्त कैटरीना कैफ भी हैं।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…