These 9 TV stars who refused the on-screen intimate scene
फिल्मों में किसिंग और इंटिमेट सीन होना आम सी बात है, लेकिन यह सीन टीवी शोज में भी दस्तक देने लगे है. कई एक्टर्स ऐसे है जिन्हे सीन करने में कोई परेशानी नहीं हैं, लेकिन कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने ऑन स्क्रीन इंटिमेट सीन के लिए साफ़ इंकार कर दिया। कुछ टेलीविजन सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि एक अभिनेता के रूप में उनका काम प्रदर्शन करना है लेकिन बॉडी शो नहीं करना है. आइए जानते है किन किन सेलेब्स ने ऑन स्क्रीन इंटिमेट सीन को इंकार किया, साथ ही बिकिनी पहनने और अपनी क्लीवेज दिखने से भी इंकार किया.
टीवी शो जीजाजी छत पर कोई है की एक्ट्रेस हिबा नवाब अपनी संस्कृति का विरोध नहीं करना चाहती हैं. हिबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि: वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता हूं और उनकी एक अलग संस्कृति है. उन्होंने कहा कि वो संस्कृति का बहुत विरोध कर रही है लेकिन और नहीं कर न चाहती है. इसलिए उन्होंने ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने और क्लीवेज दिखाना से साफ इंकार कर दिया है.
16 साल की उम्र में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने टीवी शो ‘तू आशिकी’ में पंक्ति का किरदार निभाया था. इस शो में जन्नत के ऑपोसिट लीड एक्टर रित्विक अरोड़ा थे. शो में जन्नत और रित्विक का एक इंटिमेट किसिंग सीन था जिससे करने से जन्नत ने साफ़ इंकार कर दिया था. वही जन्नत के पेरेंट्स को बी इस सीन की खबर मिली तो उन्होंने भी इस पर आपत्ति जताई।
ससुराल सिमर का 2 में नज़र आ रही एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने कई वेब शो को करने से इंकार कर दिया है क्योंकि इसमें उनसे बोल्ड सीन करने की मांग की गई थी. सूत्रों के अनुसार तान्या ने बताया था कि वो बोल्ड और इंटिमेट सीन की वजह से कई प्रोजेक्ट खो रही है. तान्या ने बताया था कि उन्होंने अपने लिए एक लिमिट सोची हुई है जिसे वो अभी पार करने के लिए तैयार नहीं है. तान्या का कहना है कि वो अभी कोई भी इंटिमेट सीन करने में सहज नहीं है.
टीवी शो कसम तेरे प्यार की एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी उन हीरोइनों में से एक हैं जो ऑन-स्क्रीन इंटिमेट सीन करना पसंद नहीं करती है. कसम शो में कृतिका को अपने ऑपोसिट एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ बेहद इंटिमेट सीन शूट करना था लेकिन उन्होंने इस सीन से इंकार कर दिया था जिसके बाद इस सीन को शूट करने के लिए कृतिका के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था.
टीवी एक्ट्रेस माही विज भी इस लिस्ट में शामिल है माही का बालिका वधू में रुस्लान मुमताज के साथ एक रोमांटिक सीन था, लेकिन अभिनेत्री इस सीन को करने में सहज नहीं थी और इसे शो से हटा दिया गया था.
टीवी शो ‘पृथ्वी वल्लभ’ फेम सोनारिका भदौरिया ने अपने को एक्टर आशीष शर्मा के बीच एक लिप-लॉक सीन से इंकार किया था.
टीवी का पॉपुलर शो अफसर बिटिया में नजर आ चुकीं मिताली नाग ने ऑनस्क्रीन बिकनी पहनने से इंकार कर दिया था.
‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ फेम एक्टर विवियन डीसेना भी ऑनस्क्रीन इंटिमेट या किसिंग सीन्स से इंकार करते है. एक इंटरव्यू में विवियन ने बताया था कि वो ऑनस्क्रीन अपने को-स्टार्स को किस करने में बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं है.
इक़बाल खान भी इस लिस्ट में शामिल है उनका मन्ना है कि टीवी शो बुजुर्ग लोग भी देखते है और इक़बाल ऐसे इंटिमेट सीन करने में सहज नहीं हैं. उनका कहना है कि वो ऑन स्क्रीन का भी भी इंटिमेट सीन नहीं करेंगे.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…