इस वक्त पूरे देश में रमजान चल रहे हैं. रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरू हो गया था. रमजान का महीना सभी मुसलमानों के लिए बेहद अहम होता है. वही इस महीने में मुस्लिम सेलेब्स भी पूरे महीने इबादत करते हैं और रोजा रखते है. गौहर खान से शोएब इब्राहिम तक कई सेलेब्स रमज़ान के महीने में इबादत करते है और रोज़े रखते है.
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान हर साल रमजान के महीने में इबादत करती है और रोजे भी रखती हैं. वही गौहर हर साल रमजान में अपनी सहरी और इफ्तार की झलक भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. रमजान के दौरान गौहर कुरान भी पढ़ती हैं.
टीवी, फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापनों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सना खान ने पिछले साल ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया था और इस्लाम की राह पर चलने लगी है. वही सना रमजान के महीने में पूरे रोजे रखने के साथ इबादत भी करती हैं.
टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम के घर में रमजान का महीना त्योहार की तरह मनाया जाता है. शोएब के घर में सभी रोज़े रखते है और इबादत करते है वही उन्हें घर सहरी और इफ्तार में कई लजीज पकवान बनाए जाते हैं जो अक्सर वो अपने यूट्यूब व्लॉग में फैंस के साथ शेयर करते है.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी रचाई थी वही शादी रचाई के बाद दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. दीपिका भी पति शोएब के साथ रमजान में रोज़े रखती है और इस दौरान वो अपने परिवार के लिए लज़ीज़ पकवान बनाती है साथ ही इसकी वीडियो वो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर करती है.
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी रोजा रखती हैं. रमजान के पाक महीने में हुमा इबादत और रोज़ा करती है. वही एक बार हुमा ने रोज़े का मतलब बताते हुए कहा था कि रोजे का मतलब सिर्फ भूख और प्यास से परहेज करना नहीं होता, बल्कि अपनी सोच और ख्वाहिशों को भी कंट्रोल करना होता है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी इस लिस्ट में शामिल है. हिना इस पाक महीने में रोज़े और इबादत करती है. वही हिना अपने इफ्तार और सहरी की झलक भी फैंस के साथ शेयर करती है. वही इस साल रोज़े के पहले दिन हिना खान ने बुर्के में अपनी तस्वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…