कोरोना अनलॉक के बाद से मालदीव सेलेब्स का हॉलिडे डेस्टिनेशन बना हुआ है. वहां कई सेलेब्स अपनी हॉलिडे एन्जॉय करने लगातार जा रहे है. तो आइए जानते है मालदीव में वेकेशन मनाने की लिस्ट में कौन कौन शामिल है.
हाल ही विवेक अपनी फॅमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे है. वही विवेक ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन पिक शेयर की. इस फोटो में विवेक को उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय और उनके बच्चों के साथ देखा गया. साथ में इनका यह फॅमिल फोटो बेहद प्यारा है.
वही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड और परिवार संग एन्जॉय करने पहुंची है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. हिना खान अपनी मां, पापा, भाई-भाभी और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने मालदीव गयी और बेहद खुश भी नजर आरही है. हिना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की जिसमे रॉकी हिना को किस कर रहे है और साथ में बेहद क्यूट लग रहे है फैंस भी हिना की पिक्स को काफी पसंद कर रहे है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी भी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हैं. वही लगातार सोफी ने अपने वेकेशन की पिक्स भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वही सोफी का बिकनी पहले बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला. सोफी ने पिंक और ग्रीन बिकनी पहने बीच पर पोज देती हुई कई पिक शेयर करी थी. एक्ट्रेस मालदीव के Baglioni Resort में रुकी थी.
एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली एवराम भी मालदीव में अपनी लम्बी छुट्टियों के मज़े ले रही है. एली ने अपने वेकेशन की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. एली ने बिकिनी पहने टेबल टेनिस खेलते हुए अपनी फोटोज शेयर की एली की इस फोटो ने तो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया था. इसके आलावा भी एली ने अपने वेकेशन की कई फोटो और वीडियो शेयर की है.
वही भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मालदीव में मनाया. साथ ही मालदीव में अपनी बेटी और वाइफ के साथ पूल में ब्रेफास्ट करते भी दिखे. इस वेकेशन को सुरेश का परिवार काफी एन्जॉय करता दिखा वही बेटी भी छुट्टियां ख़ुशी से मनाती नजर आयी.
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल है. हाल ही में सोनाक्षी मालदीव में चिल करती देखी गयी. अपनी कई पिक सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमे से पूल साइड रेड आउटफिट में पोज देती हुई उनकी पिछ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. फैंस सोनाक्षी की फोटो को देख कर तारीफें करते नहीं थक रहे. और भी कई फोटो शेयर की थीं, जिसमें वह बीच पर एंजॉय करती हुई नजर आई.
कुछ दिनों पहले रकुल भी अपनी फैमली के साथ मालदीव वैकेशन मनाने गई थीं.मालदीव में रकुल में अपने मॉम डैड की वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. साथ ही रकुल को अंडरवॉटर डाइविंग करते हुए भी देख गया था जिसकी एक फोटो रकुल ने सोशल मीडिया पर शेयर करी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा- पानी के अंदर जाने का अनुभव बेहद खूबसूरत है. पानी के अंदर जाने से मुझे ये एहसास हुआ कि धरती का तीन-चौथाई भाग कितना खूबसूरत है और उसके बारे में हम कितना कम जानते हैं. इसके आलावा भी रकुल ने कई फोटो शेयर करी थी.
दिशा भी मालदीव में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर रही थी. वही मालदीव में दिशा का काफी बोल्ड लुक सामने आया. दिशा ने ब्लू और रेड कलर की बिकनी में अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करी थी. जिसने सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर काफी हाई कर दिया था. दिशा को बीच पर एन्जॉय करते हुए भी देखा गया. वही इस बीच टाइगर श्रॉफ भी मालदीव में थे.
वही बॉलीवुड एक्टर कुछ दिनों पहले अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ मालदीव में एन्जॉय कर रहे थे. हॉलिडे पर दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वही अपनी वेकेशन भी सोसाइल मीडिया पर शेयर करी. उनके इस हॉलिडे में फरहान की बेटी अकीरा भी उनके साथ थी.
अपने बर्थडे पर बॉयफ्रेंड आदर जैन संग तारा को भी मालदीव में स्पॉट किया गया था. मालदीव में तारा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और आदर संग अपने हॉलिडे को भी काफी एन्जॉय किया. तारा ने सोशल मीडिया पड़ अपने वेकेशन की पिक्स फैंस के साथ शेयर करी थी जिससे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया.
इस लिस्ट में तापसी पन्नू भी शामिल है. तापसी पन्नू ने मालदीव में अपनी लम्बी छुट्टियां एन्जॉय की थी. वही मालदीव में तापसी को उनकी बहन के साथ काफी एन्जॉय करते हुए देखा गया था. वही तापसी ने एक वीडियो शेयर किया था जिस में वो अपनी दोनों बहनों के साथ ‘बिगिनी’ शूट रीमिक्स पर मस्ती करती नज़र आयी. उन्होंने वेकेशन की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को मुंबई में गौतम किचलू से शादी की थी. शादी के बाद यह कपल मालदीव में अपना हनीमून मनाने आया था. जहां इस कपल की कई खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. यह कपल साथ में बेहद प्यारा लग रहा था और दोनों ने अपना क्वालिटी टाइम भी अच्छे से स्पेंड किया.
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी भी मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंची थीं. उन्होंने मालदीव की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…