Entertainment News

हिना खान से ले कर सोनाक्षी सिन्हा तक अनलॉक के बाद मालदीव में ये सेलेब्स कर रहे है हॉलिडे एन्जॉय

कोरोना अनलॉक के बाद से मालदीव सेलेब्स का हॉलिडे डेस्टिनेशन बना हुआ है. वहां कई सेलेब्स अपनी हॉलिडे एन्जॉय करने लगातार जा रहे है. तो आइए जानते है मालदीव में वेकेशन मनाने की लिस्ट में कौन कौन शामिल है.

विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi)

Vivek Oberoi in Maldives

हाल ही विवेक अपनी फॅमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे है. वही विवेक ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन पिक शेयर की. इस फोटो में विवेक को उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय और उनके बच्चों के साथ देखा गया. साथ में इनका यह फॅमिल फोटो बेहद प्यारा है.

हिना खान(Hina Khan)

Hina Khan in Maldives

वही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड और परिवार संग एन्जॉय करने पहुंची है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. हिना खान अपनी मां, पापा, भाई-भाभी और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने मालदीव गयी और बेहद खुश भी नजर आरही है. हिना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की जिसमे रॉकी हिना को किस कर रहे है और साथ में बेहद क्यूट लग रहे है फैंस भी हिना की पिक्स को काफी पसंद कर रहे है.

सोफी चौधरी(Sophie Choudry)

Sophie Choudry in Maldives

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी भी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हैं. वही लगातार सोफी ने अपने वेकेशन की पिक्स भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वही सोफी का बिकनी पहले बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला. सोफी ने पिंक और ग्रीन बिकनी पहने बीच पर पोज देती हुई कई पिक शेयर करी थी. एक्ट्रेस मालदीव के Baglioni Resort में रुकी थी.

एली एवराम(Elli AvrRam)

Elli AvrRam in Maldives

एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली एवराम भी मालदीव में अपनी लम्बी छुट्टियों के मज़े ले रही है. एली ने अपने वेकेशन की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. एली ने बिकिनी पहने टेबल टेनिस खेलते हुए अपनी फोटोज शेयर की एली की इस फोटो ने तो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया था. इसके आलावा भी एली ने अपने वेकेशन की कई फोटो और वीडियो शेयर की है.

सुरेश रैना(Suresh Raina)

Suresh Raina in Maldives

वही भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मालदीव में मनाया. साथ ही मालदीव में अपनी बेटी और वाइफ के साथ पूल में ब्रेफास्ट करते भी दिखे. इस वेकेशन को सुरेश का परिवार काफी एन्जॉय करता दिखा वही बेटी भी छुट्टियां ख़ुशी से मनाती नजर आयी.

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha)

Sonakshi Sinha in Maldives

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल है. हाल ही में सोनाक्षी मालदीव में चिल करती देखी गयी. अपनी कई पिक सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमे से पूल साइड रेड आउटफिट में पोज देती हुई उनकी पिछ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. फैंस सोनाक्षी की फोटो को देख कर तारीफें करते नहीं थक रहे. और भी कई फोटो शेयर की थीं, जिसमें वह बीच पर एंजॉय करती हुई नजर आई.

रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh)

Rakul Preet Singh in Maldives

कुछ दिनों पहले रकुल भी अपनी फैमली के साथ मालदीव वैकेशन मनाने गई थीं.मालदीव में रकुल में अपने मॉम डैड की वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. साथ ही रकुल को अंडरवॉटर डाइविंग करते हुए भी देख गया था जिसकी एक फोटो रकुल ने सोशल मीडिया पर शेयर करी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा- पानी के अंदर जाने का अनुभव बेहद खूबसूरत है. पानी के अंदर जाने से मुझे ये एहसास हुआ कि धरती का तीन-चौथाई भाग कितना खूबसूरत है और उसके बारे में हम कितना कम जानते हैं. इसके आलावा भी रकुल ने कई फोटो शेयर करी थी.

दिशा पाटनी(Disha Patani)

Disha Patani in Maldives

दिशा भी मालदीव में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर रही थी. वही मालदीव में दिशा का काफी बोल्ड लुक सामने आया. दिशा ने ब्लू और रेड कलर की बिकनी में अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करी थी. जिसने सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर काफी हाई कर दिया था. दिशा को बीच पर एन्जॉय करते हुए भी देखा गया. वही इस बीच टाइगर श्रॉफ भी मालदीव में थे.

फरहान अख्तर(Farhan Akhtar)

Farhan Akhtar in Maldives

वही बॉलीवुड एक्टर कुछ दिनों पहले अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ मालदीव में एन्जॉय कर रहे थे. हॉलिडे पर दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वही अपनी वेकेशन भी सोसाइल मीडिया पर शेयर करी. उनके इस हॉलिडे में फरहान की बेटी अकीरा भी उनके साथ थी.

तारा सुतारिया(Tara Sutaria)

Tara Sutaria in Maldives

अपने बर्थडे पर बॉयफ्रेंड आदर जैन संग तारा को भी मालदीव में स्पॉट किया गया था. मालदीव में तारा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और आदर संग अपने हॉलिडे को भी काफी एन्जॉय किया. तारा ने सोशल मीडिया पड़ अपने वेकेशन की पिक्स फैंस के साथ शेयर करी थी जिससे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया.

तापसी पन्नू(Taapsee Pannu)

Taapsee Pannu in Maldives

इस लिस्ट में तापसी पन्नू भी शामिल है. तापसी पन्नू ने मालदीव में अपनी लम्बी छुट्टियां एन्जॉय की थी. वही मालदीव में तापसी को उनकी बहन के साथ काफी एन्जॉय करते हुए देखा गया था. वही तापसी ने एक वीडियो शेयर किया था जिस में वो अपनी दोनों बहनों के साथ ‘बिगिनी’ शूट रीमिक्स पर मस्ती करती नज़र आयी. उन्होंने वेकेशन की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

काजल अग्रवाल(Kajal Aggarwal)

Kajal Aggarwal in Maldives

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को मुंबई में गौतम किचलू से शादी की थी. शादी के बाद यह कपल मालदीव में अपना हनीमून मनाने आया था. जहां इस कपल की कई खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. यह कपल साथ में बेहद प्यारा लग रहा था और दोनों ने अपना क्वालिटी टाइम भी अच्छे से स्पेंड किया.

सामांथा अक्किनेनी(Samantha Akkineni)

Samantha Akkineni in Maldives

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी भी मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंची थीं. उन्होंने मालदीव की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago