टेलीविज़न शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर लाखो दिलो में जगह बना लेने वाली हिना खान ने साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था। वही अब साल 2022 में हुए 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी हिना ने शिरकत की और रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया. तो आइये आज देखते है हिना खान के कान्स 2022 लुक्स।
कान्स 2022 में हिना खान ने रेड कार्पेट के लिए रेड कलर की ड्रेस को चुना था. हिना खान ने फैशन लेबल Rami Al Ali से रेड कलर की स्लीवलेस गाउन ड्रेस को चुना था. वही इसके साथ हिना ने कानों में ब्लू कलर के शॉर्ट इयररिंग्स कैरी किए थे. सोशल मीडिया पर हिना ने अपने कान्स के लुक को शेयर किया जिससे काफी पसंद किया जा रहा है वही फैंस हिना की तारीफ करते नहीं थक रहे इस साल हिना खान अपनी अपकमिंग इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के पोस्टर लॉन्च के लिए कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक कर रही हैं.
हिना खान ने कान्स में अपने दूसरे लुक के लिए लेबल फोवारी द्वारा डिजाइन की हाई नैक वाली बोल्ड ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस को चुना. इसके साथ हिना ने ब्लैक हील्स पहने साथ ही उन्होंने मिनिमल सिल्वर जूलरी कैरी कर अपने लुक को कम्पलीट किया. रेड कार्पेट पर हिना इस शॉर्ट बॉडी फिटिंग ड्रेस में अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इन लुक की तस्वीरें शेयर की है जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है.
हिना खान ने कान्स 2022 में अपने तीसरे लुक के लिए हाई थाई स्लिट ऑफ-शोल्डर पर्पल लाइलैक फेदर गाउन को चुना। इस लुक को कानों में सट्डस पहन का हिना ने कंप्लीट किया. हिना खान का ये गॉर्जियस गाउन Sophie’s Couture का था. इस लुक के साथ हिना ने लाइट पर्पल आईशैडो को चुना साथ ही उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को सटल और नेचुरल रखा. हिना खान के इस शानदार लुक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे है और हिना की जम कर तारीफ कर रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…