Hrithik Roshan to Kabir Bedi, these actors fall in love with younger girls
बॉलीवुड सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते है. फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स के लव लाइफ, अफेयर्स और शादियों के बारे में जानने में काफी इंटरेस्ट रखते है. वही फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी बेटी की उम्र तक की लड़कियों को डेट किया और उनसे शादी की. तो आइये आज जानते ऐसे कौन से सेलेब्स है जो खुद से काफी छोटी लड़की को डेट कर चुके और उनसे शादी कर चुके है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है. इन दिनों ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आज़ाद को डेट कर रहे है. कई लोगो को ये जोड़ी पसंद आती है वही कई लोग ऐसे है जो आए दिन कपल को ट्रोल करते रहेत यही. हाल ही में ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के रिसेप्शन में दोनों को साथ देखा गया था जिसकी कई तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयी थी. वही इन तस्वीरें वीडियो को देख कुछ यूज़र्स ने कपल को ‘बाप बेटी’ तक कह दिया. लोगो को लगता है की ऋतिक और सबा की उम्र के बीच काफी अंतर है हालाँकि सबा ऋतिक से महज 12 साल छोटी है.
बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने साल 2017 में 50 साल की उम्र में अपने से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से दूसरी शादी की थी. मिलिंद की वाइफ अंकिता ने साल 2013 से एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था. इससे पहले मिलिंद ने 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की थी.
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही. कबीर ने चार शादी की है. उन्होंने पहली शादी प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में की थी लेकिन ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और साल 1977 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद कबीर का दिल ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस पर आ गया और दोनों ने शादी भी की, लेकिन एक बार फिर कबीर का तलाक हो गया. इसके बाद कबीर बेदी ने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की बेदी से तीसरी शादी की और आपसी प्रॉब्लम के चलते दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया. वही फिर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में साल 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की है.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है संजय दत्त ने तीन शादियां की थी. संजय ने अपनी तीसरी शादी 49 साल की उम्र में साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता से शादी की थी. मान्यता दत्त और संजय दत्त के बीच 20 साल का अंतर है।
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो सालों से एक दूसरे के हमसफर रहे और ये जोड़ी हर किसी के लिये एक मिसाल बनी। इस कपल ने साल 1966 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों का साथ साल 2021 तक बना रहा. साल 2021 जुलाई को दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस जोड़ी के बीच 22 साल का अंतर है। दिलीप कुमार ने सायरा बानो से जब शादी कि तो उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा बानो सिर्फ 22 साल की।
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने अभिनेता राजेश खन्ना लाखों लड़कियों के दिल में बस्ते थे लेकिन राजेश खन्ना का दिल अभिनेत्री डिंपल कपाडिया पर आ गया था। जब राजेश खन्ना को डिंपल से प्यार हुआ, उस समय उनकी उम्र 33 वर्ष थी और डिंपल महज 16 साल की थी। दोनों की उम्र के बीच करीब 17 साल का अंतर था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…