बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत कर चुके है. 1 नवंबर की सुबह अमृता राव ने बेटे को जनम दिया था. वही कुछ दिनों बाद आरजे अनमोल ने बेटे के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी.जिसमे अमिता अनमोल और उनके बेबी बॉय का हाथ दिख रहा था लेकिन उसका फेस अभी तक भी फैंस के सामने नहीं आया है. वही उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रखा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इसी साल फरवरी के महीने में एक बेटी की मां बनी थीं. शिल्पा और राज कुंद्रा सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार माता-पिता बने थे. शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा और कई महीनों तक फैंस को उसका दीदार नहीं कराया था. लेकिन कुछ समय पहले शिल्पा को बेटी के साथ स्पॉट किया गया जहां पपराजी के जरिए शिल्पा की बेटी का दीदार उनके फैंस को हुआ.
टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस शिखा सिंह जून में माँ बनी थी. शिखा और उनके पति करण शाह ने बेटी का स्वागत किया था. इस खबर के बाद से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही थी. 16 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस शिखा की बेटी अलायना 6 महीने की हो चुकी है. इस मौके पर शिखा ने बेटी और पति संग तस्वीरें शेयर कर इस बात को फैंस के साथ शेयर किया.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर व अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक जुलाई में माता-पिता बने थे. नतासा ने जुलाई मे बेबी बॉय को जन्म दिया था. हार्दिक ने खबर को साझा करते हुए पोस्ट किया, हमें बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है. इनके बेबी बॉय का नाम अगस्त्य रखा गया जो कि अब 4 महीने का होगया है. नताशा अपने बेटे के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम के थ्रू शेयर करती रहती है.
मेरी आशिक़ी तुमसे ही फिल्म की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी. वही स्मृति की बेटी अब 7 महीने की हो चुकी है स्मृति ने अपनी बेटी का नाम अनायका रखा है. साथ ही प्यार से वो उसको अनु बुलाती है हाल ही में स्मृति ने एक वीडियो के जरिए बताया था. स्मृति और गौतम अपने राजकुमारी के साथ कई फोटो वीडियो शेयर करते रहते है.
छोटी सरदारनी’ फेम अभिनेत्री मानसी शर्मा ने भी इस महामारी के दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों माता पिता बेहद खुश हैं और अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करते रहते है. मानसी और युवराज ने अपने बेटे का नाम ‘रिदान युवराज हंस’ रखा है. दोनों बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कई वीडियो फोटो शेयर करते रहते है.
अभिनेता रुस्लान मुमताज और उनकी पत्नी निराली मेहता ने 26 मार्च में को अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. उनके घर यह खुशी लॉकडाउन की शुरुआत में आई. वही उनका बेटा अब 8 महीने का हो चुका है. बेटे के 8 महीने पुरे होने पर रुस्लान ने पोस्ट शेयर कर लिखा था: यिप्पी छोटा बेबी अब 8 महीने का हो गया.
टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के घर में 2 महीने पहले एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया था और उसके साथ ही ये कपल पैरेंट बना. दोनों ने अपने बेटे का नाम कृषिव वर्मा रखा है. वही पूजा ने आज अपने बेटे के 9 हफ्ते पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर की इस कपल ने अभी तक अपने बेटे का पूरा चेहरा नहीं दिखाया लेकिन आज की पोस्ट में बेबी की आंखे दिखी और बाकि का फेस खिलौने से छिपा हुआ था.
टीवी स्टार गौरव चोपड़ा और फैशन सलाहकार हितिशा सितंबर के महीने मे पेरेंट्स बने थे, हितिशा चेरांदा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात की खबर गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के थ्रू अपने फैंस तक पहुंचाई थी. वही हाल ही में इनका बता 3 महीने का हुआ है इस मौके पर गौरव ने अपने बेटे की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
अभिनेता सुमीत व्यास ने जून में ट्वीट कर उनके परिवार में एक नए सदस्य के आने की खबर शेयर करी थी, साथ ही उन्होंने लिखा है, “यह एक लड़का है उन्हें वेद बुलाया जाएगा”. वही यह कपल अपने बेबी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते है.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, डिंपी ने 11 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात को डिंपी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.
23 मार्च को सुरेश रैना की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने है. इससे पहले सुरेश रैना की 4 साल की बेटी है. सुरेश का बेटा 8 महीने का हो चुका है अभी कुछ समय पहले सुरेश अपना जन्मदिन मनाने अपने दोनों बच्चे और वाइफ के साथ मालदीव गए थे. जिस्कीफोटोस उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने 14 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था. रुचा ने अपनी बेटी का नाम आर्याना रखा साथ ही रुचा अपनी बेटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है. रुचा की बेटी बेहद खूबसूरत है.
एक्ट्रेस दीया चोपड़ा 6 अप्रैल को दूसरी बार मां बनी. कोरोना महामारी के बीच ही एक्ट्रेस ने बेटी का स्वागत किया। दीया और उनके पति रिची मेहता ने बेटी का नाम सोफिया रखा है. बता दें कि दीया चोपड़ा और रिची मेहता पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं. रिची और दीया ने 2016 में शादी की थी.
बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित भी इसी साल मां बनी हैं। उन्होंने फरवरी में बेटी को जन्म दिया था. इन दिनों एक्ट्रेस पति संग इटली में रह रही हैं। फरवरी में इटली जैसे देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा रहा था. इस वायरस के बीच सिंगर ने अपनी बेटी को जन्म दिया था.
मशहूर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ फेम ऐक्ट्रेस लवलीन कौर सासन उर्फ़ लवी सासन ने इसी साल फरवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. लवलीन कौर सासन और उनके पति कौशिक कृष्णमूर्ति पहली बार माता-पिता बने हैं। उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया था.
फिल्म ऐक्ट्रेस कल्कि केकला ने 7 फरवरी को बेटी को जन्म दिया था। कल्कि बेबी के बर्थ से पहले अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. कल्कि अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन और उनके पति डिनो लालवानी ने फरवरी में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। लीजा ने बेटे को जन्म दिया और उन्होंने उसका नाम लियो रखा है. वही लिसा अपने बेटो के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
Page: 1 2
Satnarayan Bhagwan Aarti: आज हम सभी भगवान श्री सत्यनारायण जी की आरती करेंगे। सत्य के…
Mayatit Vishnu Ji Aarti: जय श्री विष्णु! सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक नमन। आइए, आज हम…
आज हम सब भगवान हरि, श्री विष्णु जी की पवित्र आरती के लिए एकत्र हुए…
सभी भक्तों को गणपति बाप्पा के चरणों में सादर नमन। चलिए, आज की इस पवित्र…
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…