Entertainment News

2020 में अंबानी से लेकर करणवीर बोहरा के घर गुंजी किलकारियां, ये सेलेब्स बने माता पिता

अमृता राव और आरजे अनमोल

Amrita Rao and Rj Anmol welcomed their baby

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत कर चुके है. 1 नवंबर की सुबह अमृता राव ने बेटे को जनम दिया था. वही कुछ दिनों बाद आरजे अनमोल ने बेटे के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी.जिसमे अमिता अनमोल और उनके बेबी बॉय का हाथ दिख रहा था लेकिन उसका फेस अभी तक भी फैंस के सामने नहीं आया है. वही उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रखा है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Shilpa Shetty and Raj Kundra welcomed their baby

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इसी साल फरवरी के महीने में एक बेटी की मां बनी थीं. शिल्पा और राज कुंद्रा सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार माता-पिता बने थे. शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा और कई महीनों तक फैंस को उसका दीदार नहीं कराया था. लेकिन कुछ समय पहले शिल्पा को बेटी के साथ स्पॉट किया गया जहां पपराजी के जरिए शिल्पा की बेटी का दीदार उनके फैंस को हुआ.

शिखा सिंह और करण शाह

Shikha singh and karan Shah welcomed their baby

टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस शिखा सिंह जून में माँ बनी थी. शिखा और उनके पति करण शाह ने बेटी का स्‍वागत किया था. इस खबर के बाद से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही थी. 16 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस शिखा की बेटी अलायना 6 महीने की हो चुकी है. इस मौके पर शिखा ने बेटी और पति संग तस्वीरें शेयर कर इस बात को फैंस के साथ शेयर किया.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

Hardik Pandya and Natasha Stankovic welcomed their baby

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर व अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक जुलाई में माता-पिता बने थे. नतासा ने जुलाई मे बेबी बॉय को जन्म दिया था. हार्दिक ने खबर को साझा करते हुए पोस्ट किया, हमें बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है. इनके बेबी बॉय का नाम अगस्त्य रखा गया जो कि अब 4 महीने का होगया है. नताशा अपने बेटे के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम के थ्रू शेयर करती रहती है.

स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता

Smriti Khanna And Gautam Gupta welcomed their baby

मेरी आशिक़ी तुमसे ही फिल्म की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी. वही स्मृति की बेटी अब 7 महीने की हो चुकी है स्मृति ने अपनी बेटी का नाम अनायका रखा है. साथ ही प्यार से वो उसको अनु बुलाती है हाल ही में स्मृति ने एक वीडियो के जरिए बताया था. स्मृति और गौतम अपने राजकुमारी के साथ कई फोटो वीडियो शेयर करते रहते है.

मानसी शर्मा और युवराज हंस

Mansi Sharma And Yuvraj Hans welcomed their baby

छोटी सरदारनी’ फेम अभिनेत्री मानसी शर्मा ने भी इस महामारी के दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों माता पिता बेहद खुश हैं और अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करते रहते है. मानसी और युवराज ने अपने बेटे का नाम ‘रिदान युवराज हंस’ रखा है. दोनों बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कई वीडियो फोटो शेयर करते रहते है.

निराली मेहता और रुस्लान मुमताज

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta welcomed their baby

अभिनेता रुस्लान मुमताज और उनकी पत्नी निराली मेहता ने 26 मार्च में को अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. उनके घर यह खुशी लॉकडाउन की शुरुआत में आई. वही उनका बेटा अब 8 महीने का हो चुका है. बेटे के 8 महीने पुरे होने पर रुस्लान ने पोस्ट शेयर कर लिखा था: यिप्पी छोटा बेबी अब 8 महीने का हो गया.

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा

Puja Banerjee And Kunal Verma welcomed their baby

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के घर में 2 महीने पहले एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया था और उसके साथ ही ये कपल पैरेंट बना. दोनों ने अपने बेटे का नाम कृषिव वर्मा रखा है. वही पूजा ने आज अपने बेटे के 9 हफ्ते पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर की इस कपल ने अभी तक अपने बेटे का पूरा चेहरा नहीं दिखाया लेकिन आज की पोस्ट में बेबी की आंखे दिखी और बाकि का फेस खिलौने से छिपा हुआ था.

गौरव चोपड़ा और हितिशा चेरांदा

Gaurav Chopraa And Hitisha Cheranda welcomed their baby

टीवी स्टार गौरव चोपड़ा और फैशन सलाहकार हितिशा सितंबर के महीने मे पेरेंट्स बने थे, हितिशा चेरांदा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात की खबर गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के थ्रू अपने फैंस तक पहुंचाई थी. वही हाल ही में इनका बता 3 महीने का हुआ है इस मौके पर गौरव ने अपने बेटे की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

एकता कौल और सुमित व्यास

Sumeet Vyas and Ekta Kaul welcomed their baby

अभिनेता सुमीत व्यास ने जून में ट्वीट कर उनके परिवार में एक नए सदस्य के आने की खबर शेयर करी थी, साथ ही उन्होंने लिखा है, “यह एक लड़का है उन्हें वेद बुलाया जाएगा”. वही यह कपल अपने बेबी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते है.

डिंपी गांगुली और रोहित रॉय

Dimpy Ganguly and Rohit Roywelcomed their baby

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, डिंपी ने 11 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात को डिंपी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.

सुरेश रैना और प्रियंका रैना

Suresh Raina and Priyanka Raina welcomed their baby

23 मार्च को सुरेश रैना की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने है. इससे पहले सुरेश रैना की 4 साल की बेटी है. सुरेश का बेटा 8 महीने का हो चुका है अभी कुछ समय पहले सुरेश अपना जन्मदिन मनाने अपने दोनों बच्चे और वाइफ के साथ मालदीव गए थे. जिस्कीफोटोस उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

रुचा गुजराती और विशाल जयसवाल

Rucha Gujrathi And Vishal Jaiswal welcomed their baby

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने 14 जुलाई को बेटी को जन्‍म दिया था. रुचा ने अपनी बेटी का नाम आर्याना रखा साथ ही रुचा अपनी बेटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है. रुचा की बेटी बेहद खूबसूरत है.

दीया चोपड़ा और रिची मेहता

Deeya Chopra and Richie Mehta welcomed their baby

एक्ट्रेस दीया चोपड़ा 6 अप्रैल को दूसरी बार मां बनी. कोरोना महामारी के बीच ही एक्ट्रेस ने बेटी का स्वागत किया। दीया और उनके पति रिची मेहता ने बेटी का नाम सोफिया रखा है. बता दें कि दीया चोपड़ा और रिची मेहता पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं. रिची और दीया ने 2016 में शादी की थी.

श्‍वेता पंडित और इवानों फुच्ची

Shweta Pandit and Ivano Fucci welcomed their baby

बॉलीवुड सिंगर श्‍वेता पंडित भी इसी साल मां बनी हैं। उन्होंने फरवरी में बेटी को जन्म दिया था. इन दिनों एक्ट्रेस पति संग इटली में रह रही हैं। फरवरी में इटली जैसे देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा रहा था. इस वायरस के बीच सिंगर ने अपनी बेटी को जन्म दिया था.

लवलीन कौर सासन और कौशिक कृष्णमूर्ति

Loveleen Kaur Sasan And Koushik Krishnamurthy welcomed their baby

मशहूर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ फेम ऐक्ट्रेस लवलीन कौर सासन उर्फ़ लवी सासन ने इसी साल फरवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. लवलीन कौर सासन और उनके पति कौशिक कृष्णमूर्ति पहली बार माता-पिता बने हैं। उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया था.

कल्कि केकला और गाय हर्शबर्ग

Kalki Kekalan and Guy Hershberg welcomed their baby

फिल्म ऐक्ट्रेस कल्कि केकला ने 7 फरवरी को बेटी को जन्म दिया था। कल्कि बेबी के बर्थ से पहले अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. कल्कि अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी थी.

लीजा हेडन और डिनो लालवानी

Lisa Haydon and Dino Lalwani welcomed their baby

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन और उनके पति डिनो लालवानी ने फरवरी में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। लीजा ने बेटे को जन्म दिया और उन्होंने उसका नाम लियो रखा है. वही लिसा अपने बेटो के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Page: 1 2

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma
Tags: actoractressAftab Shivdasaniahana deolAkash AmbaniAmrita RaoAnas RashidbollywoodDimpy GangulyDino Lalvanidiya chopraEkta KaulGaurav ChopraaGautam GuptaGuy HershbergHardik PandyaHeena IqbalHitisha CherandaIvano Fuccikalki koechlinKaran ShahKaranvir BohraKoushik KrishnamurthyKunal VermaLisa haydonLoveleen Kaur SasanMansi SharmaNatasa StankovicNin DusanjNirali Mehtapriyanka rainaPuja Banerjeeraj kundraRichie MehtaRJ Anmolrohit royrucha gujaratiRuslaan MumtazSapna ChoudharyShikha SinghshilpaShloka Mehtashweta panditSmriti Khannasumit vyasSuresh rainaTeejay SidhuVaibhav VohraVeer SahuVISHAL JAISWALYuvraj Hansअनस रशीदअमृता रावअहाना देओलआकाश अंबानीआफताब शिवदासानीआरजे अनमोलइवानों फुच्चीएकता कौलकरण शाहकरणवीर बोहराकल्कि केकलाकुणाल वर्माकौशिक कृष्णमूर्तिगाय हर्शबर्गगौतम गुप्तागौरव चोपड़ाटीजे सिद्धूडिनो लालवानीडिंपी गांगुलीदीया चोपड़ानताशा स्टेनकोविकनिन दुसांजनिराली मेहतापूजा बनर्जीप्रियंका रैनामानसी शर्मायुवराज हंसराज कुंद्रारिची मेहतारुचा गुजरातीरुस्लान मुमताजरोहित रॉयलवलीन कौर सासनलीजा हेडनविशाल जयसवालवीर साहूवैभव वोहराशिखा सिंहशिल्पा शेट्टीश्लोका मेहताश्‍वेता पंडितसपना चौधरीसुमित व्याससुरेश रैनास्मृति खन्नाहार्दिक पांड्याहितिशा चेरांदाहीना इक़बाल

Recent Posts

श्री सत्यानारयण जी की आरती | Satnarayan Bhagwan Aarti

Satnarayan Bhagwan Aarti: आज हम सभी भगवान श्री सत्यनारायण जी की आरती करेंगे। सत्य के…

2 सप्ताह ago

श्री मायातीत विष्णु जी की आरती | Mayatit Vishnu Ji Aarti

Mayatit Vishnu Ji Aarti: जय श्री विष्णु! सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक नमन। आइए, आज हम…

2 सप्ताह ago

श्री हरि विष्णु जी की आरती | Hari Vishnu Aarti

आज हम सब भगवान हरि, श्री विष्णु जी की पवित्र आरती के लिए एकत्र हुए…

2 सप्ताह ago

श्री गणेश जी की आरती | Ganesh ji Aarti

सभी भक्तों को गणपति बाप्पा के चरणों में सादर नमन। चलिए, आज की इस पवित्र…

3 सप्ताह ago

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

1 महीना ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

2 महीना ago