Inside birthday girl Karisma Kapoor's stunning photo album on Instagram
25 जून 1974 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज यानि 25 जून को अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मे कर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है.
करिश्मा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही है वही इस खास दिन को उनकी गर्ल गैंग ने उनके लिए और भी स्पेशल बनाया. करिश्मा ने अपनी गर्ल गैंग और परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीर अमृता सिंह ने इंस्टा पर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना कपूर भी उनके साथ नजर आयी. फोटो में बर्थडे गर्ल करिश्मा कपूर ब्लैक स्कर्ट और प्रिंटेड टॉप में दिखी. अमृता अरोड़ा शिमरी ब्लू ड्रेस में और करीना कपूर व्हाइट एंड हॉट पिंक जंपसूट में दिख रही हैं. इन तीनों के अलावा फोटो में उनकी एक और दोस्त भी साथ नज़र आयी.
तस्वीर शेयर कर अमृता ने लिखा: ‘जन्मदिन की बधाई माई डार्लिंग करिश्मा कपूर। तुम हमेशा चमकती रहो और खूबसूरत विंटेज वाइन की तरह प्यारी बनी रहो।’
करीना कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर करिश्मा के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वीडियो शेयर कर करीना ने लिखा: सबसे स्टॉन्ग , बहादुर, सबसे कीमती महिला जिसे मैं जानती हूँ, मेरी बहन, मेरी दोस्त, मेरी दूसरी माँ को जन्म दिन की बधाई। चाइनीस खाना ज्यादा टेस्टी तब लगता है जब हम साथ में खाते है. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूँ.
इसके साथ ही करिश्मा ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है. कुछ तस्वीरों में करिश्मा ने पार्टी के सेलिब्रेशन और खाने की तस्वीरें शेयर की है. सैफ और करीना ने करिश्मा के लिए खास डिनर की तैयारी की थी. फैन्स और फ्रेंड करिश्मा को उनके जन्मदिन की खूब बधाइयाँ दे रहे है.
आपको बतादे कि 17 साल की करिश्मा ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अभिनय की शुरुआत की थी. आज भले ही करिश्मा 47 साल की हुई है लेकिन फिर भी वो स्टनिंग और जवां लगती हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…