साल 1994 में सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी आइकोनिक फिल्म हम आपके हैं कौन ने लोगों के दिलों पर जादू कर दिया था. बड़ी तादात में दर्शक इस फिल्म के दीवाने थे. ये फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, आलोक नाथ और रीमा लागू जैसे कई सेलेब्स थे. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था वही इस फिल्म से जुड़े कुछ अज्ञात तथ्य है जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे तो आइये जानते है.
– फिल्म हम आपके है कौन सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या द्वारा साल 1982 में बनाई गयी फिल्म ‘नदिया के पार’ से मिलती जुलती है.
– फिल्म हम आपके है कौन बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. यह फिल्म महज 4.5 करोड़ की लागत से बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 135 करोड़ की कमाई की थी. जो उस समय के हिसाब से बहुत ही बड़ी सक्सेस थी।
– हम आपके है कौन फिल्म में सलमान खान ने लीड रोल प्रेम का किरदार निभाया था. लेकिन सलमान इस भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, सलमान से पहले आमिर खान को ये रोल ऑफर हुआ था.
– फिल्म हम आपके है कौन ने दिवंगत भारतीय कलाकार एम.एफ हुसैन का दिल इस कदर जीत लिया था कि एम.एफ हुसैन ने इस फिल्म को करीब 85 बार देखा था।
– फिल्म हम आपके है ने लाखों लोगों का दिल जीता था जिसके चलते इस फिल्म को तमिल भाषा में भी डब किया गया था और ‘प्रेमालयम’ के नाम से रिलीज किया गया था.
– हम आपके है कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निशा का किरदार निभाया था. लेकिन माधुरी इस भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, माधुरी से पहले एक्ट्रेस निकी अनेजा को ये रोल ऑफर हुआ था.
– इस फिल्म के गाने 1994 में सबसे ज्यादा बिकने वाला बॉलीवुड का साउंडट्रैक था
– हम आपके है कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार अभिनेता अनुपम खेर ने निभाया था। फिल्म में पासिंग द पार्सल गेम के दौरान अनुपम खेर ने शोले के शराबी का सीन रिक्रिएट किया था उस समय अनुपम खेर फेशियल पैरालिसिस से जूझ रहे थे.
– हम आपके है कौन फिल्म के रिलीज होने के बाद नेपाल के रहने वाले लोगों ने भी अपनी शादियों में जूते छुपाई वाली रस्म को शामिल किया था
–हम आपके है कौन फिल्म में निशा के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित को 2.7 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, जो उस वक्त एक्ट्रेस को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस थी. वही माधुरी की फीस सलमान से ज्यादा थी.
– हम आपके हैं कौन साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में 125 सप्ताह तक चली थी.
– हम आपके हैं कौन रेणुका शहाणे की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी
– इस फिल्म में माधुरी ने दीदी तेरा देवर दीवाना में जो खूबसूरत पर्पल रंग की साड़ी पहनी थी उस साड़ी ने भी काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी, माधुरी की इस साड़ी की कीमत 15 लाख रुपये थी। कई लड़कियों ने माधुरी के इस लुक को कॉपी किया था।
– हम आपके हैं कौन को रिलीज होने के बाद उस साल 12 फिल्मफेयर अवार्ड मिले थे।
– इस फिल्म का गाना “दीदी तेरा देवर दीवाना” नुसरत फतेह अली खान के गीत “सारे नवीन” से लिया गया था
– फिल्म में लता मंगेशकर ने 10 गाने गाए थे.
– इस फिल्म में सबसे अधिक 14 गाने थे और फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…