बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक गंभीर बीमारी से लड़ कर एक बार फिर अपना फ़िल्मी सफर शुरू कर रहे हे। इस रेयर बीमारी को मात देकर इरफान लंबे वक्त से लंदन में ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे
फिल्म की शूटिंग के फर्स्ट शॉट देते समय इरफ़ान और वह मौजूद लोग काफी इमोशनल हो गए थे इस दौरान इरफान की कई तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें वह अपने किरदार के गेटअप में नजर आए।लंदन में फिल्म की शूटिंग खत्म कर वह कुछ वक़्त अपनी पत्नी और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता कर कल रात वापस भारत लौट आये हे। मुंबई एयरपोर्ट पर इरफान व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आये ।
इरफान को वीलचेयर पर बैठे देख उनके फैन्स एक बार फिर उनकी तबीयत के लिए चिंतित हो गए हैं। इस दौरान इरफान कैमरा देखकर मुंह छिपाते हुए दिखाई दिए। इन तस्वीरों देखकर ऐसा लगता है इरफान फोटो खिंचवाने के मूड में बिल्कुल नहीं थे। या अपनी आने वाली फिल्म के लिए अपना लुक छुपा रहे है।
अभी तक साफ नहीं हैं कि अरफान अखिरी किसी चोट के कारण व्हील चेयर पर बैठकर आए या फिर उन्होंने कैमरों से बचने के लिए ऐसा किया ।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम’ का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं।’अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म साल 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में एक्ट्रेस राधिका मदन, इरफान खान की बेटी का रोल निभा रही हैं । इसके अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर भी फिल्म में होंगी । खबर है कि इरफान जल्द ही काजोल संग फिल्म करने वाले हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है ।
बता दें कि बीमारी के कारण इरफान काफी समय से बड़े पर्दे से भी गायब हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘कारवां रिलीज’ हुई थी। इरफान ने अपनी बीमारी की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को लगातार तबीयत का अपडेट दे रहे थे। इरफान इलाज के लिए लगभग सालभर लंदन में रहे थे और इस साल की शुरुआत में भारत वापस लौटे थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…