विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन 46 साल की उम्र में भी गजब की खूबसूरत लगती है।शादी के बाद एक बच्ची की माँ बन चुकी ऐश्वर्या आज की अपनी खूबसूरती से लोगो को अपना मुरीद बना लेती है।ऐश्वर्या की हर फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन, हाल ही में उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फोटो में ऐश्वर्या लाल कलर के सूट में वैसे तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन, उनके फैंस का कहना है कि, क्या ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं। असल में ऐश्वर्या ने लाल कलर के सूट में दुपट्टे को फैलाया हुआ है इस कारण उनका पेट ढका हुआ नजर आ रहा है। जिस कारण सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंट (aishwarya pregnancy) होने की खबरों ने खासा जोर पकड़ लिया है।
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहन नीना कोठारी की बेची नयनतारा का प्री-वेंडिंग फंक्शन था। जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थी। पार्टी में अभिषेक (abhishek bachchan) ने ब्लैक सूट पहना था जबकि, ऐश्वर्या ने सब्यसाची (sabyasachi) का डिजाइन किया हुआ लाल सूट पहने नजर आई थी ।ऐश्वर्या ने अपने दुप्पटे को कुछ इस अंदाज में केरी किया था की उनका बेबी बम्प नजर नहीं आये ।
इन फोटोज के सामने आने के बाद से ही फैंस लगातार ये कमेंट कर रहे है की क्या ऐश्वर्या एक बार फिर से बार माँ बनने वाली है। हलाकि यह पहली बार नहि है जब ऐश्वर्या की प्रेगनेंसी की खबरे सामने आई है। इससे पहले, इस साल मार्च में, जब ऐश की गोवा में बेनौलिम समुद्र तट पर टहलते हुए पिक्चर्स सामने आई थी तब भी कुछ लोगो का कहना था की पैश्वर्य प्रेग्नेंट है और फोटोज में उनका बेबी बम्प साफ़ नजर आ रहा है
फिलहाल ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी है आराध्या जो अक्सर लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…