बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला (Abu Jani & Sandeep Khosla) ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने पर मुंबई में एक फैशन शो का आयोजन किया. अक्सर ऐसे शो में फैशन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग नजर आते हैं लेकिन इस बार सितारों से भरी इस महफ़िल में अम्बानी परिवार की लेडीज ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया ।
मुकेश अंबानी का परिवार जहां कहीं भी जाता है लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहता है। और इस बार फिर इस इवेंट में पहुंची मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी, बहु श्लोका मेहता और छोटे बेटे अनंत अम्बानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट पर सभी नजर टिक गई ।
ईशा के साथ उनकी बुआ की बेटी इशिता सलगांवकर (isheta salgaocar) भी नजर आईं । इशिता, मुकेश और अनिल की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी हैं। पार्टी में इस गर्ल गैंग के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गई।
लुक्स की बात करें तो ईशा अंबानी ने इस दौरान सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना। साथ ही ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की। ईशा ने साइड पार्टिंग कर स्ट्रेस बालों को खुला रखा इस लुक में ईशा बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं।
हर बार की तरह इस बार भी श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली ।श्लोका इस शो में सफेद और लाइट येलो कलर के अनारकली सूट में पहुंचीं. जबकि वहीं राधिका यहां लाइट पिंंक सूट में नजर आईं।
तस्वीर में जहां श्लोका, राधिका और इशिता व्हाइट कलर में दिखे तो वहीं ईशा का लुक सबसे अलग था।
फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला शो में दीपिका पादुकोणे शो स्टॉपर रही वही अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, आशा पारेख, ट्विंकल खन्ना, करण जौहर, रिया कपूर, जैसे कई सितारे इस शो का हिस्सा बनने पहुंचे।
हाल ही में अम्बानी परिवार ने गणेश उत्त्सव पर अपने घर एंटिला में गणपति जी की स्थापना की थी जिसमे सिनेमाजगत के अलावा कई हस्तियों भी नजर आई थी इस खास आयोजन पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी और छोटे बेटे अनंत अंबानी की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ नजर आई
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के सभी फंक्शंस में नजर आती हैं। हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर भी राधिका अंबानी परिवार के साथ पूजा करती नजर आईं थीं। जहां आकाश अंबानी और श्लोका मेहता साथ पूजा करते नजर आए थे तो वहीं अनंत और राधिका साथ में पूजा करते दिखे थे। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के समय भी राधिका काफी चर्चा में रही थीं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…