एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी दादा बने हैं. वही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी को दो साल पुरे होगए है. इस कपल ने 12 दिसंबर 2018 को साथ फेरे लिए थे.
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति की बेटी ईशा अंबानी की शादी बेहद शाही और शानदार थी. उनकी शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां आई थीं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी अंबानी परिवार के मुंबई स्थित घर एंटीलिया से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपनी लाडली बेटी की शादी को शानदार और यादगार बनाने के लिए 700 करोड़ से ज्यादा का खर्चा किया था। शादी में खाने से लेकर सजावट, वैन्यू और मेहमानों का स्वागत तक, सबकुछ रॉयल अंदाज में किया गया था.
वही ईशा अंबानी की शादी का कार्ड भी बेहद कीमती था, वैसे यह वेडिंग कार्ड एक वेडिंग बॉक्स था.और यह वेडिंग बॉक्स काफी चर्चा में भी रहा. साथ ही आपको बतादें कि ईशा अंबानी के सास-ससुर ने उन्हें शादी से पहले ही 452 करोड़ का घर गिफ्ट कर दिया था. शादी के बाद आनंद और ईशा वर्ली सी फेस स्थित इस 5 मंजिला बंगले में शिफ्ट हो गए थे.
वही शादी के बाद दोनों काफी खुश है और अपनी दूसरी सालगिरह मना रहे है इस मौके पर टीना अम्बानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर कर इस कपल को शादी की सालगिराह पर बधाई दी. साथ ही कैप्शन लिखा: ‘दो व्यक्ति जो पूरी तरह से मेल खाते हैं, दो आत्माएं एक ही जर्नी शेयर कर रही हैं, दो साल का आनंदित आनंद! साथ ही आगे लिखा कि जीवन भर का साथ, आनंद और नए रोमांच की शुभकामना ईशा और आनंद, बहुत सारा प्यार और ढेर सारा आशीर्वाद’.
आपको बता दे कि अंबानी और पीरामल परिवार एक दूसरे को काफी दशकों से अच्छे से जानते है, ईशा अंबानी आनंद पीरामल दोनों ही फैमिली फ्रेंड्स हैं। बात दें कि आनंद पीरामल ग्रुप के मालिका अजय पीरामल के बेटे हैं.
ईशा और आनंद एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते है। ईशा आनंद की यहीं दोस्ती उनके प्यार में बदलती गई। महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद ने ईशा अंबानी को प्रपोज किया था। आनंद ने ईशा को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था। इस दौरान ईशा अंबानी काफी खुश दिखाई दे रही थी। उसके बाद दोनों परिवार ने मई के महीने में इस बात का जश्न भी मनाया था। साथ ही दिसंबर 2018 मे ये दोनों शादी के बंधन मे बंध गए थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…