बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने सिर्फ दो फिल्मो में ही अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। ‘धड़क’ से बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद ईशान अनन्या पांडे के साथ ‘खाली पीली’ में नजर आने वाले हैं।
लेकिन हाल ही में ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तबु के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं । जी है आपने सही सुना 24 साल के ईशान खट्टर 42 साल की एक्ट्रेस तब्बू के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे है। तबु के साथ ईशान खट्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फोटो में तबु और ईशान खट्टर साथ में एक झूले पर बैठे और एक-दूसरे की आखो में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन आप खबराइये नहीं ईशान सच में तब्बू के प्यार में नहीं पड़े है बल्कि दोनों की यह तस्वीर एक वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय की है। इसमें ईशान के साथ तब्बू की जोड़ी नजर आएगी।
आपको बता दे इस वेब सीरीज में ईशान एक युवक के किरदार में नजर आएंगे जो एक वेश्या की सुंदरता में मंत्रमुग्ध हो जाता है। सीरीज में वेश्या के किरदार में तब्बू नजर आएंगी वही ईशान एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में ईशान खट्टर ने धोती और टीशर्ट पहनी हुई है जबकि तब्बू बालों में चमेली के फूल लगाए झूले पर बैठी हुई है। इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर ‘मान कपूर’ और तबु ‘सईदा बाई’ के रोल में नजर आएंगी।
सीरीज में ईशान खट्टर एक अमीर घराने के लड़के ‘मान कपूर’ के किरदार में नजर आएंगे जो अपने राजनेता पिता से बिल्कुल भी खुश नहीं है और मान अपने जीवन का आनंद उठाना चाहता है। सीरीज में मान, सईदा बाई नामक वेश्या की तरफ आकर्षित होता है। ए सूटेबल बॉय का प्रीमियर जून 2020 में होगा।
इस सीरीज में ईशान और तब्बू के अलावा रसिका दुग्गल भी अहम भूमिका में हैं। इनके अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा, रणदीप हूड्डा, विवेक गोम्बर, राम कपूर और शहाना गोस्वामी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…