बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर को ढेर सारी बधाईया पहले तो ईशान ने अपनी अगली फिल्म खली पिली साइन कर ली है और दूसरी ईशान बड़े भईया बन गए है उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है दरअसल ईशान के पिता एक्टर राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बन गए है।
सीरियल बेपनाह में काम कर चुके राजेश खट्टर और उनकी तीसरी पत्नी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक की मदद से माता-पिता बने हैं। इसके पहले राजेश खटटर ईशान की मम्मी नीलिमा अजीम को 18 साल पहले तलाक दे कर वंदना सजनानी से शादी की थी. 11 साल बाद ये इस जोड़ी का पहला बच्चा है|
करीब ढाई महीने पहले राजेश की वाइफ वंदना ने बेटे को जन्म दिया और तब से दोनों अस्पताल में ही थे। राजेश कहते हैं, ‘पिता बनना इस बार आसान नहीं रहा। लेकिन, मैं इस नए एहसास से बहुत खुश हूं।’
खबर है कि राजेश खट्टर और वंदना ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्णा रखा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजेश ने बताया कि वंदना ने इससे पहले मां बनने के लिए सरोगेसी, आईवीएफ औऱ दूसरी तमाम तकनीकों की मदद ली लेकिन हर बार वह नाकाम रहीं। और फिर आईवीएफ के जरिए आखिरकार उन्हें पता चला कि वंदना की कोख में ट्विंस पल रहे हैं. लेकिन कुछ समय बाद वंदना को कुछ परेशानी हुई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा और फिर हमें पता चला कि हमारे एक बच्चे की ग्रोथ बहुत धीमी है और बाद में हमें उसे खोना पड़ा.’
दूसरे बच्चे को बचाने के लिए उनकी आकस्मिक सर्जरी कराई गई और दूसरे बच्चे की सही सलामत डिलीवरी हो सकी। यह बच्चा तय समय से तीन महीने पहले ही दुनिया में आ गया। राजेश और वंदना ने अपने बच्चे का नाम रखा है, वनराज कृष्णा।
राजेश की पत्नी वंदना ने बताया कि 3 मिसकैरेज, 3 IUI (Intrauterine Insemination) फेलिअर, 3 IVF (In Vitro Fertilisation) फेलिअर और 3 सरोगेसी फेलिअर और 11 साल के इंतजार के बाद उनके घर ये खुशी आई है और वे शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि वे कितनी खुश हैं बता दें कि राजेश खट्टर शाहिद कपूर के सौतेले पिता हैं और ईशान खट्टर के असली पिता हैं. शाहिद की मां नीलिमा ने पहली शादी पंकज कपूर से की थी, जिससे उन्हें शाहिद हुए और दूसरी शादी राजेश खट्टर से की थी, जिससे उन्हें ईशान खट्टर हुए थे. नीलिमा और राजेश के तलाक को 18 साल हो गए हैं। नीलिमा आज़मी से तलाक के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी की जिनके दो बच्चे सनाह कपूर और रुहान कपूर है
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…