अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। अनिल और जैकी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘राम-लखन’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘युद्ध’, ‘अंदाज अपना’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘कभी ना कभी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।जैकी ने इन फिल्मों में ज्यादातर अनिल के बड़े भाई का किरदार निभाया है।जहा जैकी शरीफ और सिंसियर बड़े भैया के रोल में नजर आते थे वही अनिल शरारती यंग ब्रदर की तरह पेश आए हैं।
दोनों की ऐसी ही एक फिल्म थी परिंदाजो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ से जुड़ा 30 साल पुराना राज खोला है।
विधु विनोद चोपड़ा ने इस राज का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके किया। इस वीडियो में विधु के अलावा, अनुराग कश्यप, अनिल और जैकी भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ‘परिंदा’ फिल्म का एक सीन के बारे में बात करते हुए बता रहे है की कैसे एक शॉट के लिए अनिल अपने बड़े भाई जैकी से थप्पड़ खा रहे हैं और विधु चाहते थे कि अनिल के चेहरे पर एकदम सही एक्सप्रेशन होने चाहिए।
जैकी ने आगे कहा- ‘पहला शॉट ही ठीक हो गया था और चेहरे के भाव भी एकदम ठीक मिल गए थे। अनिल ने कहा नहीं एक और। इस तरह से 17 थप्पड़ एक सीन के लिए मारे। खास बात यह है कि इसे सही में थप्पड़ मारना पड़ता था क्योंकि हवा में चांटा मारकर एक्टर्स से अच्छा रिएक्शन नहीं ले सकते हो।’
आपको बता दें, ‘परिंदा’ फिल्म तीन नवंबर, 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थे। परिंदा में जैकी और अनिल के अलावा नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर भी थे। जैकी ने इस फिल्म में अनिल के एक जिम्मेदार बड़े भाई का रोल निभाया था वही अनिल कपूर एक केयर फ्री शख्स के तौर पर दिखे थे. दिलचस्प है कि रील लाइफ में अनिल के बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले जैकी रियल लाइफ में अनिल कपूर से उम्र में छोटे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…