Entertainment News

जैकी श्रॉफ से अक्षय कुमार तक इन एक्टर ने गरीबी के समय में अमीर पार्टनर से शादी की

आज कल कई सेलेब्स ऐसे है जो फेम एते ही अपने पार्टनर का साथ छोड़ देते है. लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है एक समय पर काफी गरीब हुआ करते थे. ये सेलेब्स पहले के समय बड़े मुकाम पर नहीं थे लेकिन उनकी पार्टनर अमीर थी. बड़े मुकाम पर न होने के बावजूद उनकी पार्टनर ने उनका साथ नहीं छोड़ा और शादी की. तो आइये आज जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स गरीब थे लेकिन उनकी पार्टनर अमीर थी और उन्होंने शादी की.

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ (Jackie Shroff and Ayesha Shroff)

Jackie Shroff married rich partner in the time of poverty

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ बस स्टैंड पर स्कूल ड्रेस में खड़ी एक लड़की को देख उनके दीवाने हो गए थे. आज वो लड़की जैकी की वाइफ के रूप में जानी जाती है. जैकी श्रॉफ ने आयशा को पहली बार देखते ही दिल दे दिया था. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी. जब इनकी शादी हुई थी तब जैकी ज्यादा कुछ कमाते नहीं थे और आयशा एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. जैकी श्रॉफ जब आयशा से मिलने आते थे तो उनके पास ऑटो के भी पैसे नहीं होते तब आयशा उन्हें घर जाने के पैसे देती थी, लेकिन फिर भी आयशा सब छोड़ कर उनके साथ उनके चौल में रहने गईं थी.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar and Twinkle Khanna)

Akshay Kumar married rich partner in the time of poverty

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को अपने करियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था. अक्षय उस समय कुछ खास कमाते नहीं थी और बॉलीवुड में भी उन्हें खासा पहचान नहीं मिली थी जबकि ट्विंकल अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थी. अमीर न होने के बावजूद राजेश खन्ना ने अपनी बेटी की शादी अक्षय से करवाई थी क्योंकि उन्हें विश्वास था की एक दिन अक्षय बॉलीवुड के सुपरस्टार बनेंगे।

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma and Ginni Chatrath)

Kapil Sharma married rich partner in the time of poverty

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने कड़ी मेहनत कर के आज ये मुकाम हासिल किया है. कपिल शर्मा जब गिन्नी को डेट कर रहे थे तब वो ज्यादा अमीर और आज के मुकाम पर नहीं थे, हालाँकि गिन्नी एक अच्छे परिवार में पली बड़ी थी. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक साथ कॉलेज में थे उस समय गिन्नी कार से आती थी और कपिल पुराने स्कूटर से आते थे. लेकिन गिन्नी ने कपिल के पैसों को न देखते हुए उनसे प्यार किया और शादी की. वही कपिल शर्मा आज काफी पॉपुलर कॉमेडियन है और उनका बड़ा नाम है उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है.

शाहरुख़ खान और गौरी खान (Shah Rukh Khan and Gauri Khan)

Shah Rukh Khan married rich partner in the time of poverty

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान ने गौरी खान से साल 1991 में शादी की थी, शादी से पहले कई सालों तक दोनों ने के दूसरे को डेट किया था. जब शाहरुख़ गौरी को डेट कर रहे थे तब वो अमीर नहीं थे शाहरुख़ गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे वही गौरी एक अच्छे परिवार में जन्मी थी. लेकिन अमीर न होते हुए भी गौरी ने शाहरुख़ से शादी की. शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के परफेक्ट कपल के तौर पर जाने जाते है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago