बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ लम्बे समय से जुड़ रहा है. सुकेश ने जैकलीन को कई लाखों के महंगे तोहफे भी दिए हैं. वही इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. वही ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये के वसूली में आरोपी पाया है.
ईडी ने अपने बयान में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए थे. ईडी के मुताबिक, जैकलीन ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें सुकेश ने Gucci, Chanel के तीन डिजाइनर बैग्स, 2 Gucci के जिम वियर आउटफिट्स, Louis Vuitton के शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट दिए हैं. इसके अलावा जैकलीन को सुकेश ने Mini Cooper कार भी दी थी लेकिन जैकलीन के अनुसार उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इन गिफ्ट्स के सिवा चंद्रशेखर ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 1.3 करोड़ रुपए की राशि भी दी.
जैकलीन 12 साल से फिल्मों में काम कर रहीं है वो करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन के पास करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। जैकलीन एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वही वो 10 बड़े ब्रांड्स के साथ विज्ञापन भी करती हैं। इनमें बॉडी शॉप, स्नैपडील, वेगा, नोवा, कलरबार, कैशियो, लोटस, ड्रूल्स, वैन ह्यूजन और एचटीसी वन शामिल हैं। इन विज्ञापनों से भी जैकलीन करोडो की कमाई करती है.
वही फिल्मों और विज्ञापनों के सिवा जैकलीन कई प्राइवेट इवेंट्स से भी मोटी कमाई करती हैं। इसके सिवा जैकलीन का अपना रेस्तरां बिजनेस है। जैकलीन का श्रीलंका के कोलंबो में एक रेस्तरां है। जैकलीन के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW, Hummer H2, Jeep Compass और Range Rover Vogue जैसी करोडो की कीमत वाली कई गाड़ियां हैं।
जैकलीन फर्नांडीज ने पिछले साल ही मुंबई में नया घर खरीदा था। जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है. अपना घर लेने से पहले जैकलीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर में किराए पर रहती थीं, बतौर रेंट जैकलीन लाखों रुपये चुकाती थीं। वही जैकलीन अपने होमटाउन श्रीलंका के दक्षिणी तट पर एक आईलैंड की मालकिन भी है.
जैकलीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है इसलिए वो फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर रह चुकी है. जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’ और ‘फ्लाइंग जट’ जैसी फिल्मों में देखा गया. फिल्मों के सिवा जैकलीन ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ भी जज किया था। वही जैकलीन कई म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आती है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…