सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक (Kick)’ से बॉलीवुड में पहचान अपनी बनाने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जैकलीन इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोवर्स का आकड़ा पर कर लिया है। जैकलीन अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें, वर्कआउट वीडियोस और फनी डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
हाल ही में जैकलिन एक जूलरी शॉप Harit Zaveri Jewellers के इनोग्रेशन के लिए अहमदाबाद पहुंची थी। इस दौरान वह रेड कलर की साडी में हैवी जूलरी पहने काफी खूबसूरत लग रही थी। इस मोके पर जैकलीन ने गुजराती में I Love You बोलना भी सीखा और वह मौजूद फैंस से भी बात की।
जूलरी शॉप इनोग्रेशन के बाद जैकलीन ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक्सप्रेशन क्वीन जैकलीन बीट पर अपने डांसिंग स्किल दिखाती नजर आ रही हैं। जैकलिन का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैन्स जैकलीन के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में जैकलीन ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है और अपने पहले वीडियो में उन्होंने अपना पूरा बचपन कैप्चर किया है। इस विडियो को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा है, ‘खुशियां एक चॉइस हैं! आप सबसे अपनी खुशियों का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर रही हूं। मां और पापा, आपका शुक्रिया…ढेर सारा प्यार।’
इसमें उन्होंने फैमिली वीडियो से लेकर, मॉडलिंग डेज, बॉलीवुड ऑडिशन और स्टार बनने तक के सफर को दिखाया। ये पहली बार था जब एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को इस तरह से साझा कर रहीं।
जैकलीन अपने वीडियोज के जरिए फैंस से अपने जिंदगी से जुड़ी खास चीजों को भी साझा करेंगीउन्होंने बताया कि सुबह दिन की शुरुआत से लेकर बाकी तमाम चीजों पर वह ब्लॉग शेयर करेंगी।
इस चैनल के जरिए जैकलिन अपने स्ट्रगल की कहानी भी साझा करेंगी और उन लोगों को खास टिप्स देंगी जो बॉलीवुड में जगह बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा वो अपने ब्यूटी सीक्रेट्स, फैशन सेंस, अपनी फिटनेस, ट्रैवल और इसी तरह की ढेरों बातें फैंस के साथ शेयर करेंगी। वो एक हफ्ते या 10 दिन के अंतराल में एक वीडियो अपलोड करेंगी
2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ख़िताब जितने के बाद साल 2009 में जैकलीन ने फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी लीड किरदार में नजर आए थे। हालांकि उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म ‘रेस 2’ और ‘किक’ से मिली। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
इसके अलावा जैकलीन ‘हाउसफुल 2’, ‘रॉय’, ‘ब्रदर्स’, ‘ढिशूम’, ‘अ फ्लाइंग जट’, ‘जुड़वा 2’ , ‘अ जेंटलमेन’ में भी नजर आ चुकी है ।
अब जल्द ही एक्ट्रेस जैकलीन, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव (Drive)’ में नजर आने वाली है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…