Entertainment News

जैकलीन फर्नांडिस से निक्की तंबोली तक इन एक्ट्रेस का सुकेश चंद्रशेखर मामले में नाम आया

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी इस केस की छानबीन में जुटी हुई है वही इस केस से जुड़े कई सच ईडी के सामने भी आये है. सुकेश मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आया है. सबसे पहले इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम सामने आया था वही कुछ और एक्ट्रेस का नाम भी सुकेश के साथ हालिया जुड़ा है तो आइये जानते है.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)

Nikki Tamboli name came in Sukesh Chandrashekhar case

ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब बिग बॉस फेम निक्की तंबोली का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से निक्की तंबोली को 3.5 लाख मिले थे। न‍िक्‍की तम्बोला त‍िहाड़ जेल में 2 बार सुकेश से मिलने भी जा चुकी हैं। वही एएनआई की खबर के अनुसार, शनिवार को ईओडब्ल्यू ने तिहाड़ जेल के परिसर में सुकेश और निक्की तंबोली के बीच हुई मीटिंग का सीन रीक्रिएट किया, जहां सुकेश पहले बंद था।

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

Chahatt Khanna name came in Sukesh Chandrashekhar case

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम जुड रहा है। कहा जा रहा है कि चाहत खन्ना ने भी सुकेश के कई महंगे गिफ्ट्स लिए हैं। वही इस मामले में चाहता का कहना है कि मीडिया जो जानती है वो पूरी कहानी का आधा हिस्सा है ओर वो समय आने पर पूरा सच बताएंगी।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

Jacqueline name came in Sukesh Chandrashekhar case

जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ रहा है. कुछ दिनों पहले सुकेश और जैकलीन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिनके वायरल होने के बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने तेजी पकड़ी थी. हालिया रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को टिफनी ब्रांड की डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। सुकेश ने जैकलीन को एक अन्य डायमंड रिंग भी दी थी, जिसमें J और S नाम के अक्षर लिखे हैं। इससे पहले भी सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के गिफ्ट दिए थे.

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

Nora Fatehi name came in Sukesh Chandrashekhar case

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का नाम भी सुकेश के साथ जुड़ा है. नोरा पर सुकेश से महंगे गिफ्ट और लग्जरी आइटम लेने के आरोप लगा था. सुकेश ने नोरा को एक BMW कार दी थी, बीएमडब्ल्यू कार के अलावा सुकेश ने नोरा को 75 लाख रुपये दिए थे.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

Shraddha Kapoor name came in Sukesh Chandrashekhar case

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी ठग सुकेश के साथ जुड़ चुका है. वही सुकेश ने बताया था कि साल 2015 से वो श्रद्धा कपूर को जानता है। इसके साथ सुकेश ने दावा किया था कि जब श्रद्धा का नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के केस में आया था तब उसने श्रद्धा की मदद की थी. 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty name came in Sukesh Chandrashekhar case

सुकेश केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया था सुकेश ने दावा किया था कि जब शिल्पा के पति राज कुंद्रा जेल में थे उनकी जमानत के बारे में शिल्पा और सुकेश की बातचीत हुई थी.

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

Janhvi Kapoor name came in Sukesh Chandrashekhar case

इस केस में आयी हालिया रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी महंगे गिफ्ट्स दिए है. रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी को सुकेश की पत्नी ने 18 लाख रुपये भी दिए थे।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

Sara Ali Khan name came in Sukesh Chandrashekhar case

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने 21 मई को सारा अली खान को व्हाट्सएप किया था। मैसेज में सुकेश ने सारा को अपना नाम सूरज रेड्डी बताया था और उसने सारा अली खान को गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही थी. सुकेश सारा अली खान को लंबे समय तक मैसेज कर उन्हें गिफ्ट्स का ऑफर देता रहा. ईडी में मामला सामने आने पर सारा ने ईडी को एक लेटर भेजा था, जिसमें सारा ने बताया कि उन्होंने ठग सुकेश से गिफ्ट्स लेने से इनकार कर दिया था लेकिन सुकेश के बार-बार मैसेज आने के बाद सारा ने उसे चॉकलेट का बॉक्स भेजने को कहा. वही सुकेश ने चॉकलेट के साथ सारा को लाखों की घड़ी भेज दी थी.

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

Bhumi Pednekar name came in Sukesh Chandrashekhar case

सुकेश चंद्रशेखर के साथ भूमि पेडनेकर का भी नाम जुड़ा है. सुकेश ने भूमि से फोन पर भी बात की थी और खुद को सूरज बताया था. पिंकी ईरानी ने खुद को एचआर बताते हुए भूमि को गाड़ी गिफ्ट्स करने का ऑफर दिया था. हालाँकि भूमि ने बताया है कि उन्होंने सुकेश से कोई भी गिफ्ट नहीं लिया है। 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago