एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना नाम बदलना कोई नयी बात नहीं है बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए अपना नाम बदला था. वही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जो मुस्लिम है लेकिन उन्होंने अपना नाम बदल कर हिन्दू धर्म का नाम रखा तो आइये आज जानते है कौन कौन सी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना नाम बदला और एक नए नाम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी।
सूरमा भोपाली नाम से मशहूर बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर जगदीप एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है. जगदीप का साली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी से उन्होंने अपना नाम जगदीप कर लिया था वही उन्होंने इस हिन्दू नाम से खूब सफलता भी हासिल की. जगदीप अब इस दुनिया में नहीं है साल 2020 में ही जगदीप का निधन हुआ.
बॉलीवुड की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस मधुबाला मुस्लिम थी. मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था लेकिन फिल्मों में कामयाबी हासिल करने से पहले उन्होंने अपना मुस्लिम नाम बदल कर मधुबाला रख लिया था. वही मधुबाला बेहद कम उम्र में ही दुनिया से चली गयी थी.
बॉलीवुड में ट्रेजडी क्विन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी भी एक मुस्लिम है. मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपने मुस्लिम नाम को बदल कर हिन्दू नाम मीना कुमारी रख लिया था और इसी नाम से फिल्म जगत में कामयाबी पाई थी. मीना भी अब इस दुनिया में नहीं है।
एक्ट्रेस रीना रॉय भी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है, रीना का असली नाम सायरा अली है जिसे बेहद कम ही लोग जानते है. फिल्मों में आने के लिए उनकी मां ने उनका नाम बदला था. रीना फ़िलहाल फिल्मों से दूर है आखिरी बार वो साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थीं।
60- 80 के दशक में फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अजीत भी मूसली है. उनका असली नाम हामिद खान अली है जो कम लोगों को ही पता है. अजीत नाम से ही उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनाए है. हालाँकि अब ये दुनिया में नहीं रहे.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्ता भी असल में मुस्लिम है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता कुछ ही फिल्मों में नज़र आयी है वही मान्यता ने स्क्रीन के लिए ही अपना नाम बदला था लेकिन अब उन्हें इसी नाम से पहचान मिल गयी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…