Entertainment News

अंबानी की होने वाली बहु कृशा शाह ने लगाई खास मेहँदी, जानिए मेहंदी में क्या लिखवाया

बिजनेसमैन अनिल अंबानी और एक्ट्रेस टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह के साथ आज यानी 20 फरवरी सात फेरे लेंगे. शादी से पहले उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी की गयी. 18 फरवरी को कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी जिसकी तस्वीरें सामने आयी है. कृशा ने अपनी शादी में बेहद खास मेहंदी लगवाई है.

Krisha Shah’s special Mehndi design

कृशा शाह की मेहँदी की तस्वीरें सामने आयी है अपनी मेहँदी के दौरान कृशा शाह ने मल्टी कलर का लहंगा पहना था. वही महंदी फंक्शन में अनमोल ऑफ वाइट कलर की जैकेट के साथ कुरता पजामा पहने नज़र आये. कृशा ने अपने प्यार अनमोल के नाम की मेहंदी डिजाइन में हाथों में गुरु मंत्र लिखवाया साथ ही उन्होंने शिव-पार्वती की फोटो भी मेहंदी से बनवाई है. मेहंदी सेरेमनी की एक वीडियो भी सामने आयी जिस में कृशा और अनमोल डांस करते दिखे वही कृशा अपने भाई-बहन के भी साथ डांस करती हुई नजर आई।  

Haldi ceremony of Krisha Shah and Jai anmol ambani

इससे पहले, अनमोल और कृशा की सनडाउनर पार्टी सेलिब्रेट की गयी थी जिसकी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी थी. वही 19 फरवरी को कृशा की चूड़ा सेरेमनी की गयी थी जिसकी तस्वीरें सामने आयी थी. इसके साथ ही कृशा शाह की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर देखी गयी. वही अनमोल ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी को खूब एन्जॉय किया.

Mehndi ceremony of Krisha Shah and Jai anmol ambani

फिल्म इंडस्ट्री से अनमोल और कृशा की मेहंदी सेरेमनी में बच्चन परिवार शामिल हुआ था. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टा हैंडल पर सेरेमनी से एक फोटो भी शेयर की है.

आपको बता दे कि पिछले साल दिसंबर में जय अनमोल अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह से सगाई की थी. बता दे कि अंबानी परिवार की होने वाली बहु कृशा ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट से लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलीटिकल इकोनामी में बैचलर डिग्री भी हासिल की है साथ ही कृशा एक सोशल वर्कर है. कृशा और उनके भाई मिलकर एक डिस्को नाम की कंपनी चलाते है, कृशा इसकी सीईओ और को- फाउंडर है.  

Khrisha Shah Unique Mehendi Design
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago