श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर अपने काइंड नेचर के लिए जानी जाती है। ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी अपने एक्टिंग से लाखो दिलो में अपनी जगह बना चुकी है। हाल ही में जहान्वी ने सड़क पर किताबे बेच रहे गरीब बच्चे के प्रति अच्छे व्य्वहार ने एक बार फिर लोगो को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
जिम सेशन के बाद जब जान्हवी वापस अपनी कार पार्किंग की तरफ जा रही थी तभी उनके पास एक बच्चा मैगजीन बेचने के लिए आता है, जाह्नवी उससे कहती है की उसके पास पैसे नहीं है। बच्चे को देख वह कार में बैठती हैं और पिछली सीट पर रखे अपने पाउच को उठाकर उसमें पैसे तलाशने लगती हैं और नहीं मिलने पर वह अपने ड्राइवर से मदद मांगती हैं और उससे रुपये लेकर बच्चे को दे देती हैं और मुस्कुराते हुए उसे बाय भी करती है। बच्चा खुश होकर जाह्नवी को “बाय दीदी” बोलता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो में बच्चे के प्रति जाह्नवी के व्यवहार की जमकर तारीफ की जा रही है।
आमतौर पर जहां कई सितारे इस स्थिति से बचते नजर आते हैं तो वहीं जाह्नवी को इस तरह बच्चे की मदद करते देख लोगों ने उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ‘काइन्ड हार्ट’ बताया। कुछ लोगों ने इस दौरान श्रीदेवी को भी याद किया और कहा ‘ये श्रीदेवी जी के संस्कार हैं… वह भी गरीबों की मदद करती थीं’।
हाल ही में जान्हवी अपनी माँ श्रीदेवी के 56 वे जन्मदिन के मोके पर आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रर्थना की। इस दौरान उनके साथ उनकी दोस्त भी थी उन्होंने इस दौरान ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लहंगा साड़ी पहना हुआ था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल जाह्नवी के पास कई प्रॉजेक्ट्स हैं, जिनमें IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक , करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’, कार्तिक आर्यन स्टारर ‘दोस्ताना 2’, राजकुमार राव स्टारर ‘रूही-अफजा’, और कारगिल गर्ल शामिल हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…