करवाचौथ के पूजा की तैयारी महिलाये काफी दिनों पहले से हूी शुरु कर देती है। सुहागन महिलाओ के लिए ये दिन काफी खास होता है करवाचौथ का व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं चंद्रमा की पूजा करके अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति की कामना करती हैं।हलाकि कुवारी लड़किया भी करवाचौथ का व्रत रख सकती है और अच्छे पति की कामना करती है।
फिल्म इंडस्ट्री में भी करवाचौथ का उत्साह देखा जा रहा है । कुछ एक्ट्रेस का शादी के बाद पहली बार करवाचौथ का व्रत रखेंगी ।लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की बोनी कपूर श्रीदेवी के बेटी जहान्वी कपूर ने भी त्योहार से पहले ही करवाचौथ का व्रत रखा वो भी ईशान खटटर के लिए ।दोनों का पूजा करते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
जाह्नवी और ईशान ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एक साथ डेब्यू किया था दोनों के अफेयर की भी खूब चर्चा हुई है लेकिन जहान्वी ईशान के लिए व्रत रखेगी ये तो हमने नहीं सोचा था । जाह्नवी और ईशान का करवाचौथ मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । इस वीडियो में जाह्नवी कपूर छलनी से ईशान खट्टर को देखती नजर आ रही हैं । और पूजा ईशान जहान्वी को पानी पिलाते हे ।
अब आप सोच रहे होंगे की ये वीडियो देखने के बाद जहान्वी की पिता बोनी कपूर का क्या रिएक्शन हुआ होगा लेकिन आप खबराईए नहीं क्योकि यह वीडियो जी टीवी के शो ‘मूवी मस्ती विद मनीष पॉल’ के सेट का है । इस शो का हिस्सा बनने के लिए जाह्नवी और ईशान साथ में पहुंचे थे ।
इस दौरान दोनों ने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड होने की एक्टिंग की । साथ ही दोनों ने बॉलीवुड की बेस्ट ऑस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी राज कपूर और नरगिस को ट्रिब्यूट दिया । जाह्नवी और ईशान ने फिल्म ‘श्री 420’ के फेमस गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर डांस किया । इस शो के सेट पर ईशान और जहान्वी से शो के होस्ट मनीष पॉल हुए टीम के साथ खूब मस्ती की ।
इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद से ही जहान्वी अपनी फिल्मो को लेकर काम ईशान से अपने अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में रही है लेकिन जाह्नवी और कपूर परिवार ने हमेशा ही इन अफेयर की खबरों को झूठा बताया है।
वर्क फ्रंट की बात करे तो जहान्वी फिल्म गुंजन सक्सेना और रूही अफ्जा ने नजर आने वाली है वही ईशान ने अनन्य पांडेय के अपोजिट फिल्म खाली पिली की शूटिंग स्टार्ट कर दी है। इसके अलावा ईशान राम माधवन की फिल्म को लेकर भी बात कर रहे हे जिसमे वो आने भाई शाहिद कपूर के साथ नजर आ सकते है फिल्म में भी ईशान शाहिद के छोटे भाई की भी भूमि करने वाले है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…