जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन पोस्टर शेयर किए हैं। इनमें से एक में वो कागज का प्लेन उड़ाती दिख रही हैं। पोस्टर में लिखा है- लड़कियां पायलट नहीं बनती।फिल्म के दूसरे पोस्टर में जान्हवी इंडियन एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं जिसपर लिखा है “भारत की पहली एयर फ़ोर्स की महिला ऑफिसर जो जंग पर गई” । वही तीसरे पोस्टर में ऑनस्क्रीन पिता पंकज त्रिपाठी से गले मिलती नजर आ रही हैं जिसपर लिखा है “मेरे बेटी की उड़ान कोई नहीं रोक सकता “। तीनों पोस्टर्स के साथ जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा है, “गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।”
जहान्वी की यह फिल्म देश की एक रियल लाइफ हीरो के जीवन पर आधारित है जिनका नाम है गुंजन सक्सेना ।
गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं जिन्हे कारगिल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। साल 1999 कारगिल वॉर के दौरान जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही थी, तब गुंजन उस युद्ध के क्षेत्र में जाने वाली पहली महिला कॉम्बैट एविएटर थीं। उनके साथ लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन भी थीं। ये दोनों कारगिल युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं।
गुंजन और उनकी साथी विद्या को कश्मीर के उस क्षेत्र में भेजा गया, जहां पाकिस्तानी सैनिक लगातार भारतीय फौजियों पर रॉकेट लॉन्चर और गोलियों से हमला कर रहे थे. चीता हेलीकॉफ्टर लिए दोनों ने युद्ध के मैदान में जाकर सैकड़ों घायल सैनिकों की मदद की। बिना हथियार के गुंजन पाकिस्तानी फौज का मुकाबला करती रहीं और कई जवानों को सुरक्षित निकालने में कामयाब भी हुईं।
इस बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है इस पुरस्कार को पाने वाली वह पहली महिला बनीं।
गुंजन का जन्म एक आर्मी फॅमिली में हुआ था उनके पिता और भाई दोनों आर्मी में थे कहा जाता है कि 5 साल की उम्र में उन्होंने जब पहली बार फाइटर प्लेन देखा था, तभी से इसे उड़ाने का सपना देखने लगी थीं।
गुंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने दिल्ली में सफदरगंज फ्लाइंग क्लब ज्वाइन कर लिया था। उसी वक्त से उन्होंने उड़ान भरने के बेसिक्स सीखना शुरू कर दिया था। बाद में उन्होंने SSB परीक्षा पास की और भारयीय वायुसेना ज्वॉइन किया।1994 में गुंजन को भारतीय वायुसेना में महिला ट्रेनी पायलट्स के पहले बैच में शामिल होने का मौका मिला। इस बैच में कुल 25 महिलाएं थीं।
शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के रूप में उनका कार्यकाल सात साल के बाद खत्म हो गया क्योकि तब महिलाओं को स्थाई कमीशन देने का प्रावधान नहीं था।। उन्होंने भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर के पायलट से शादी कर ली। गुंजन की एक बेटी है जिसका नाम प्रज्ञा है। अभी वह गुजरात के जामनगर में रहती हैं।
करण जौहर गुंजन सक्सेना पर बनने वाली फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं । इसमें पंकज त्रिपाठी जहान्वी के पिता और अंगद बेटी उनके भाई की भूमिका में नजर आने वाले है। “गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ 13 मार्च 2020 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…