चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर आज यानि 29 अगस्त को अपना 21वां जन्मदिन मना रही है. जन्नत जुबैर ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई हैं. जन्नत एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगर भी है. जन्नत ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत से अपने लाइफस्टाइल को लग्जीरियस बनाया है. तो आइये उनके जन्मदिन पर जानते है उनकी नेटवर्थ कितनी है.
लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत टीवी के कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जन्नत जुबैर करीब 19 करोड़ रुपये की मालकिन है। जन्नत टीवी शो के सिवा, एड, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से भी पैसा कमाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत 25 लाख रुपए महीना कमाती है.
इन दिनों जन्नत टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाडी में नज़र आ रही है वही जन्नत इस शो के एक एपिसोड के लिए करीब 18 लाख रुपए चार्ज कर रही है. जन्नत की काफी तगड़ी फैनफॉलोविंग है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जन्नत के 44 मिलियन फॉलोवर्स है वही यूट्यूब पर उन्हें 3.53 मिलियन लोग फॉलो करते है.
जन्नत ज़ुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2010 में टीवी शो दिल मिल गए से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2011 में जन्नत फुलवा शो में नज़र आयी थी. इस शो में छोटी जन्नत की मासूमियत और अभिनय ने उन्हें पहचान दिलाई और जन्नत ने घर घर में अपनी पहचान बनाई. वही जन्नत सीरियल ‘तू आशिकी’ में लीड रोल में नजर आ चुकी है. इन दिनों वो खतरों के खिलाडी में अपनी उम्दा परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत रही है.
वही अब जन्नत जुबैर को करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिला है। जन्नत जुबैर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्लिप शेयर की जिसमें एक ब्लैक मग दिखा, और उसपर DHARMA 2.0 लिखा था। खबरों के अनुसार जन्नत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का हिस्सा बनने वाली हैं।
जन्नत जुबैर रहमानी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। जन्नत ने अपने 19 जन्मदिन पर खुद को एक बेहद खास तोफे से नवाज़ा था. अपने 19वें जन्मदिन पर जन्नत ने खुद को सफेद रंग की लग्जरी कार गिफ्ट की थी. जन्नत ने इस गिफ्ट को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. वही जन्नत की घूमने का काफी शौक है वो अक्सर विदेश घूमने जाती रहती है.
वही पर्सनल लाइफ की बात करे तो जन्नत को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और खतरों के खिलाडी 12 में नज़र आये फैजल शेख के साथ देखा जाता है. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर साथ में वीडियो शेयर करते है. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन दोनों ने हमेशा खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…