फेमस टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया फैंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. आज यानी 28 जून को वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही है. जैस्मिन अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए बॉयफ्रेंड अली गोनी और उनके परिवार के साथ गोवा पहुंची है. 26 जून की सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गोवा के लिए रवाना होते समय स्पॉट किया गया था.
जैस्मिन 28 जून 2021 को अपना 31वां बर्थडे मनाएंगी। इस मौके पर जैस्मिन के साथ अली की फैमिली भी उनके साथ गोवा पहुंची है. एयरपोर्ट पर अली और जैस्मिन दोनों मैचिंग ड्रेस में नजर आए थे. वही जैस्मिन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बिर्थडे सेलिब्रेशन की पिक शेयर की. जैस्मिन को उनके दोस्त और फैन्स जन्मदिन की ढ़ेरो बधाइयां दे रहे है.
गोवा पहुंचने के बाद अली गोनी और उनकी बहन इल्हाम ने जैस्मिन के लिए शानदार सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गए हैं। जैस्मिन के लिए अली और उनकी बहन ने एक खूबसूरत केक ऑर्डर किया, जिस पर फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था।
वही अली गोनी ने अपने क्यूट लव को एक और सरप्राइज देते हुए रोमांटिक गाना भी गाया। अली गोनी ने जैस्मिन के लिए ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वही अली गोनी ने अपने क्यूट लव को एक और सरप्राइज देते हुए रोमांटिक गाना भी गाया। अली गोनी ने जैस्मिन के लिए ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसके साथ ही अली ने जैस्मिन के बर्थडे पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस वीडियो में अली और जैस्मिन के बिग बॉस में साथ बिताये पल देखने को मिले. वीडियो शेयर कर अली ने लिखा: मैं इस वीडियो को इसलिए शेयर कर रहा हूँ क्योंकि ये शो बेहद खास था हम दोनों 24/7 साथ थे और हमने बहुत सी चीज़े महसूस की. मेरे साथ रहने के लिए थैंक यू हैप्पी बर्थडे मेरी जान.
जैस्मिन भसीन ने टीवी की दुनिया में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि टीवी इंडस्ट्री में आने से भी कुछ साल पहले जैस्मिन का एक्टिंग करियर शुरू हो चुका था. जैस्मिन भसीन ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में वे वानम फिल्म में नजर आई थीं. ये एक तमिल फिल्म थी. इसके अलावा जैस्मिन कन्नड़ फिल्म करोड़पति, मलयालम फिल्म बी अवेयर ऑफ डॉग्स और तेलुगु फिल्म वेटा में भी नजर आ चुकी है.
रीजनल सिनेमा और कुछ विज्ञापनों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में एंटर किया. जहां जैस्मिन को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई. साल 2020 में एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं. शो में एक्ट्रेस ने लोगों को काफी एंटरटेन किया और एक लंबा सफर भी तय किया. इसी शो में अली और जैस्मिन का प्यार भी दर्शकों के सामने आया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…