Javed Akhtar to Dipika Kakar, these celebs did first marriage with Hindu, second marriage with Muslim
बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने बिना किसी धर्म को देते हुए प्यार किया है. कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे अलग अलग धर्म के सेलेब्स से भी प्यार हुआ है. वही कुछ ऐसे जिन्होंने पहले हिन्दू धर्म के लोगो से प्यार हुआ लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और तलाक के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म के लोगों से शादी की. तो आइये आज हम जानते है कौन कौन से स्टार ने पहले हिन्दू से शादी की और तलाक के बाद मुस्लिम से दूसरी शादी की.
भारतीय सिनेमा को शोले, जंजीर और अंदाज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले जावेद अख्तर ने साल 1972 में खुद से 10 साल छोड़ी हनी ईरानी से शादी की थी. शादी के बाद जावेद और हनी के दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर का जन्म हुआ. हालाँकि शादी के 13 साल बाद 1985 में हनी और जावेद ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद जावेद ने मुस्लिम धर्म की शबाना आज़मी से शादी रचाई.
सुज़ैन खान ने साल 2000 में बॉलीवुड के हिन्दू एक्टर ऋतिक रोशन से शादी रचाई था. लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए साल 2014 में कपल ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद अब सुजैन खान अर्सलान गोनी संग अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चाओं में रहती है. अर्सलान गोनी एक मॉडल और एक्टर है. हिन्दू से शादी करने के बाद अब सुज़ैन अर्सलान को डेट कर रही है. आपको बता दे कि अर्सलान टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी के कजिन ब्रदर है.
टीवी की पॉपुलर बहु सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने साल 2009 में रौनक नाम के व्यक्ति से शादी की थी लेकिन दोनों के बीच चीज़े ठीक नहीं जिसके चलते ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चल पाया और साल 2015 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. रौनक से अलग होने के बाद दीपिका की ज़िंदगी में शोएब इब्राहिम ने दस्तक दी. ससुराल सिमर का शो में दीपिका और शोएब पति पत्नी का किरदार निभा रहे थे और यही से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ. दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया जिसके बाद साल 2018 को दोनों ने शादी कर ली. दीपिका ने शोएब से शादी करने से पहले अपना धर्म बदला साथ ही दीपिका ने इस्लाम को अपनाया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…