बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने बिना किसी धर्म को देते हुए प्यार किया है. कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे अलग अलग धर्म के सेलेब्स से भी प्यार हुआ है. वही कुछ ऐसे जिन्होंने पहले हिन्दू धर्म के लोगो से प्यार हुआ लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और तलाक के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म के लोगों से शादी की. तो आइये आज हम जानते है कौन कौन से स्टार ने पहले हिन्दू से शादी की और तलाक के बाद मुस्लिम से दूसरी शादी की.
भारतीय सिनेमा को शोले, जंजीर और अंदाज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले जावेद अख्तर ने साल 1972 में खुद से 10 साल छोड़ी हनी ईरानी से शादी की थी. शादी के बाद जावेद और हनी के दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर का जन्म हुआ. हालाँकि शादी के 13 साल बाद 1985 में हनी और जावेद ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद जावेद ने मुस्लिम धर्म की शबाना आज़मी से शादी रचाई.
सुज़ैन खान ने साल 2000 में बॉलीवुड के हिन्दू एक्टर ऋतिक रोशन से शादी रचाई था. लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए साल 2014 में कपल ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद अब सुजैन खान अर्सलान गोनी संग अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चाओं में रहती है. अर्सलान गोनी एक मॉडल और एक्टर है. हिन्दू से शादी करने के बाद अब सुज़ैन अर्सलान को डेट कर रही है. आपको बता दे कि अर्सलान टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी के कजिन ब्रदर है.
टीवी की पॉपुलर बहु सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने साल 2009 में रौनक नाम के व्यक्ति से शादी की थी लेकिन दोनों के बीच चीज़े ठीक नहीं जिसके चलते ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चल पाया और साल 2015 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. रौनक से अलग होने के बाद दीपिका की ज़िंदगी में शोएब इब्राहिम ने दस्तक दी. ससुराल सिमर का शो में दीपिका और शोएब पति पत्नी का किरदार निभा रहे थे और यही से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ. दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया जिसके बाद साल 2018 को दोनों ने शादी कर ली. दीपिका ने शोएब से शादी करने से पहले अपना धर्म बदला साथ ही दीपिका ने इस्लाम को अपनाया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…