जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी (Meezaan Jaffery) जिन्होने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में कदम रखा है इन दिनों काफी चर्चा में हैं
हल ही में संदीप खोसला और अबू जानी ने गुरुवार रात इंडस्ट्री में 33 साल पूरे होने का जश्न मनाया और इस दौरान हुए फैशन शो में जहा दीपिका पादुकोणे शो स्टॉपर थे वही मीज़ान शो के ओपनर थे वह डिजाइनर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे मीज़ान का रैंप वाक स्टाइल ने लोगो को रणवीर कपूर की याद दिला दी
इस इवेंट में सिनेमाजगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इसमें जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, ट्विंकल खन्ना, आशा पारेख, ईशा अम्बानी, श्लोका मेहता अम्बानी, राधिका मर्चेंट, कारन जोहर और शनाया कपूर भी मौजूद थीं।
इस दौरान जैसे ही मीजान रैंप पर आए तो जया बच्चन ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल रैंप पर दीपिका के पीछे की तरफ मीजान खड़े हुए थे. दीपिका का अपीयरेंस खत्म होते ही जया भाग कर मीजान के पास गईं और उन्हें प्यार से गले लगाया. मीजान ने भी जया को खुशी से हग किया.
अब आप सोच रहे होंगे की किसी को हग करने में क्या बड़ी बात है दरअसल इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और मीज़ान के डेटिंग की खबरे काफी चर्चा में है कुछ दिन पहले नव्या और मीजान की कुछ तस्वीर भी वायरल हुई थी।
हाल ही में मीजान से जब एक चैट शो में पूछा गया कि वह नव्या नवेली नंदा, सारा अली खान और अनन्या पांडे में से किसे मारना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने नव्या नवेली को शादी के लिए चुना जबकि सारा अली खान को हुकअप और अनन्या पांडे को किल के लिए चुना।
मीजान से जब नव्या के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ‘जहां तक नव्या की बात आती है, वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। दरअसल वह मेरी बहन ती बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों न्यूयॉर्क में साथ में कॉलेज में पढ़ते हैं। मेरी कई पिक्चर उनके साथ वायरल हो चुकी है और वहीं से लोगों ने किस्से बनाने शुरू कर दिए। जबकि, मेरे और नवेली के बीच कुछ भी ऐसा है नहीं।’
मीजान जाफरी ने कहा था- ‘मैं क्यों स्वीकार करूं जब कोई रिलेशनशिप में हूं ही नहीं। हम दोस्त हैं, दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है। यह ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड टाइप का डेटिंग रिलेशनशिप नहीं है। हमें दोस्तों संग थिएटर से बाहर निकलते देखा गया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम डेट कर रहे हैं।’ मीजान के वर्क फ्रंट के बारे में बताएं तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से शुरुआत की है जो की बॉक्स ओफ्फिकेपर बुरी तरह फ्लॉप रही वही नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के सेवन ओक्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है और इस समय हाईअर स्टडीज के लिए न्यूयॉर्क की फोरडैम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. नव्या नवेली नंदा अक्सर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आर्यन खान और नव्या नवेली नंदा ने एक स्कूल से ही अपनी पढ़ाई की है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…