Entertainment News

जया बच्चन थी रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के ब्रेकअप की वजह, इस वजह से किया दोनों को अलग

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी है रानी अपने काम के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहा करती थी. वही एक समय था जब रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के बीच अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

एक दौर ऐसा था जब रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ देखा गया था.  ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल है. वही दर्शकों को इनकी जोड़ी भी काफी पसंद आती थी. पर्दे पर रानी और अभिषेक की केमिस्ट्री देख उनके अफेयर की खबरे चर्चा में रहने लगी. रानी मुखर्जी संग अफेयर से पहले अभिषेक बच्चन की करिश्मा कपूर से सगाई हो चुकी थी. लेकिन बबीता कपूर और बच्चन परिवार के बीच दूरी बढ़ने के कारण करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता टूट गया था. वही इस समय रानी ने अभिषेक को संभाला था।

Reason behind Abhishek Bachchan and Rani Mukerji’s breakup

एक साथ कई फिल्में करते हुए दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे और फिर दोनों को प्यार हो गया था. वही जया बच्चन एक बंगाली बहु चाहती थी इसलिए वो रानी को काफी पसंद भी करती थी. सब कुछ सही होने के बाद भी अभिषेक और रानी का रिश्ता टूट गया था. जाया रानी को बेहद पसंद करती थी लेकिन रानी और अभिषेक का रिश्ता जया बच्चन के कारण ही टूटा था.

दरअसल रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्लैक में काम किया था. वही इस फिल्म में रानी और अमिताभ बच्चन के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था. जया बच्चन नहीं चाहती थी की घर की होने वाली बहू और ससुर के बीच ये सीन दिखाया जाए. लेकिन रानी इस सीन को करने को तैयार थी जिसके बाद से जया और रानी के बीच नाराज़गी शुरू हो गयी थी.

Jaya Bachchan was the reason for Rani Mukerji and Abhishek Bachchan’s breakup

जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच नाराज़गी इतनी हो गई थीं कि, रानी को बच्चन परिवार ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में इन्वाइट नहीं किया था. इस बात पर रानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि:  इससे पता चलता है कि, बच्चन परिवार उन्हें कितना खास समझता है। रानी ने ये भी कहा था कि, वो अभिषेक को अपना दोस्त समझती थीं, लेकिन वो सिर्फ को-स्टार निकले।

रानी और अभिषेक का रिश्ता टूटने के बाद रानी ने आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल, 2014 को इटली में एक फैमिली फंक्शन में शादी की थी. आदित्य चोपड़ा की ये दूसरी शादी थी. शादी के एक साल बाद 9 दिसंबर साल 2015 में रानी और आदित्य के घर बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम आदिरा चोपड़ा है. वही अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की थी. अभिषेक और  ऐश्वर्या भी एक बेटी के पेरेंट्स है. इस कपल की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago