फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता आज यानी 7 मार्च को निर्देशक बिनॉय गांधी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है. दोनों की शादी जयपुर के एक शाही निजी होटल में होगी.
निधि दत्ता आज बिनॉय गांधी संग शादी करने वाली है. निधि दत्ता और बिनॉय गांधी ने पिछले साल अगस्त में करीबी दोस्तों के बीच सगाई की थी.दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते दोनों को अपनी शादी टालनी पड़ी थी.
कल निधि की मेहँदी और संगीत सेरेमनी हुई ही. इस दौरान निधि दत्ता काफी खुश नजर आईं और उन्होंने ट्रेडिशनल मेहंदी लगवाई. इससे पहले शुक्रवार रात को कॉकटेल पार्टी में कई इवेंट हुए. दोनों जयपुर के रामबाग पैलेस में शादी करने वाले है. शादी का जश्न पहले ही ज़ोर शोर से शुरू हो चुका है, इस शादी में कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की है.
निधि की शादी में शामिल होने के लिए आदित्य राय कपूर और अर्जुन कपूर भी जयपुर पहुंचने वाले है. इससे पहले शुक्रवार को सुनील शेट्टी, अनु मलिक, कुलभूषण खरबंदा, रूप कुमार राठौड़, सत्यजीत पुरी, बॉलीवुड के फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे अन्य स्टार भी जयपुर पहुंचे.
वही आईएएनएस से बात के दौरान दुल्हन की मां बिंदिया गोस्वामी ने बताया कि, “मैं निधि की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. शादी एक महल में हो रही है, जो बचपन से उसका सपना था. वह उस उम्र में भी चाहती थी कि उसकी शादी एक महल में ही हो.” चूंकि शादी कोविड के समय में हो रही है, इसलिए दत्ता परिवार सुनिश्चित कर रहा है कि सभी लोग सुरक्षित रहें और उचित सेनेटाइजेशन करें. वही मेहमानों का राजस्थानी डांस और साफा तिलक लगाकर शाही स्वागत किया गया था.
कुछ समय पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निधि दत्ता ने बताया था- ‘बिनॉय की वजह से मैं स्माइल करती हूं. मैं हमेशा अपने परिवार का बेटा बनना चाहती थी, जिम्मेदारी उठाना चाहती थी, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे भी कोई चाहिए जिसके कंधे पर मैं सिर रखकर आराम कर सकूं. बिनॉय मेरा सपोर्ट सिस्टम है, मेरी खुशी है और पांच साल से मेरी खुशी की पीछे की वजह है. मुझे लगता है कि बिनॉय को मुझसे ज्यादा मेरे पैरेंट्स और मेरी बहन प्यार करते हैं.’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…