Entertainment News

रूबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रजत शर्मा से शिमला में की शादी

बॉलीवूड और टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है।साल की शुरूआत में के एल राहुल और आथिया शेट्टी ने शादी की।इसके बाद तो जैसे शादियों की बाहर लग गई।अब 2023 में अभी तक की शादियों एक और नाम जुड़ गया।वह नाम है, रूबीना दिलेक की छोटी बहन ज्योतिका दिलेक का जिन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।आपको बता दें ज्योतिका दिलेक ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ सात फेरे लिए।इन दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाजों से शिमला में शादी की है।तो आइए आपको बताते ज्योतिका और रजत की शादी के फंक्शनंस के बारे में

ज्योतिका और रजत की शादी में फैमिली और फ्रेंड हुए शामिल(Close people attended the wedding)

लाल जोड़े में ज्योतिका के शादी लूक ने ढाया कहर

ज्योतिका दिलेक और उनके बॉयफ्रेंड ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शिमला में शादी की है। शादी के दौरान सभी पारंपरिक रस्मों का पालन किया गया है। ज्योतिका और रजत की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई। दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिये।ज्योतिका ने शादी के मौके पर लाल कलर का लहंगा पहना।इस लाल जोड़े में ज्योतिका दिलैक का लुक देखने लायक था। उन्होंने अपने लुक को खास बनाने के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी है।ज्योतिका ने अपने पति की शेरवानी से मैच करते हुए नीले रंग की चुनरी पहनी थी।सिर पर लाल ओढ़नी पहने ज्योतिका ब्यूटीफुल ब्राइड लग रही थी।वहीं उनके पति रजत शर्मा गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आए।इनकी शादी की फोटो सामने आने के बाद लोगों ने इन्हें बहुत बधाई दी।

रिसेप्शन भी शादी वाले दिन ही(reception party)

ज्योतिका और रजत के रिसेप्शन में करीबी लोग आए

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा का रिसेप्शन भी उसी दिन हुआ।जिसमें भी करीबी लोग ही शामिल हुए।इस रिसेप्शन मे ज्योतिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा।इस पार्टी में रुबीना भी गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह कहर ढा रही थीं।

हल्दी आउटफिट में ज्योतिका का लुक(Jyotika look in haldi function)

हल्दी के आउटफिट में ज्योतिका अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थीं

हल्दी के आउटफिट में ज्योतिका अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थीं।उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना था, जिसे उन्होंने व्हाइट पायजामे के साथ पेयर किया था।ज्योतिका ने अपने लुक को गुलाबी चूड़ियों माथा पट्टी से पूरा किया था,मिनिमल मेकअप में भी वह कमाल की लग रही थीं।वहीं, ज्योतिका के होने वाले दूल्हेराजा ने भी अपनी लेडीलव को ट्विन किया था। पिंक-व्हाइट कुर्ता-पायजामा में वह बहुत हैंडसम लग रहे थे।रुबीना दिलैक ने बहन की हल्दी सेरेमनी में येलो कलर का सूट पहना था,उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी, गॉगल्स और कम मेकअप में अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाया था।
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago