Entertainment News

काजल अग्रवाल से सामंथा रुथ प्रभु तक साउथ की ये पॉपुलर एक्ट्रेस है बिजनेस वुमन

भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ के सुपरस्टार्स हर जगह छाए हुए है। साउथ की फिल्मों ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला रखा है। वही साउथ की एक्ट्रेस भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. कई साउथ एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों के साथ साथ बिज़नेस में भी खूब नाम कमा रही है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस एक्टिंग के सिवा बिजनेस करती है.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

Popular South actress Kajal Aggarwal is successful business woman

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई हिंदी फ़िल्म ‘क्यूं हो गया न’ से किया था. काजल  तेलुगू और तमिल फ़िल्मों के साथ हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नज़र आ चुकी है. वही एक्टिंग के सिवा काजल अपनी बहन निशा के साथ मिल कर एक ज्वेलरी ब्रांड चलाती है. जिसका नाम मरसाला है.

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

Popular South actress Samantha Ruth Prabhu is successful business woman

इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने अभिनय के लिए काफी पॉपुलर है. वो साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. फिल्मों में काम के सिवा सामंथा का अपना बिजनेस भी है. सामंथा एक क्लोदिंग ब्रांड साकी की फाउंडर हैं।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

Popular South actress Rakul Preet Singh is successful business woman

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. रकुल काफी फिटनेस फ्रिक है और वो 3 ट्रेनिंग जिम की मालकिन भी हैं. रकुल के 2 जिम हैदराबाद में हैं, तो वहीं 1 विशाखापटनम में है.

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

Popular South actress Tamannaah Bhatia is successful business woman

महज 15 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को तमिल और तेलुगू फ़िल्मों के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी देखा गया है. कई हिट फिल्मों में काम करने वाली तमन्ना एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी है. तमन्ना अपना व्हाइट एंड गोल्ड के नाम से एक जूलरी ब्रांड चलाती हैं।

श्रुति हासन (Shruti Haasan)

Popular South actress Shruti Haasan is successful business woman

तमिल और तेलुगू सिनेमा के साथ साथ हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन भी इस लिस्ट में शामिल है. श्रुति को तेलुगू की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘ओह माय फ्रेंड’ से पहचान मिली थी. फिल्मों के सिवा श्रुति एक प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन हैं। उनकी कंपनी का नाम Isidro है।

प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash)

Popular South actress Pranitha Subhash is successful business woman

साल 2010 में आई कन्नड़ फ़िल्म ‘पोरकी’ से अभिनय में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.  एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ साथ वो बिजनेस वुमन भी है. प्रणिता बैंगलोर के Lavelle रोड पर बने एक रेस्तरां की मालकिन हैं.

पारुल यादव (Parul Yadav)

Popular South actress Parul Yadav is successful business woman

कन्नड़ फ़िल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस पारुल यादव भी इस लिस्ट में शामिल है. पारुल मलयाली और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अभिनय के सिवा उनका साइड बिजनेस भी है. पारुल एक इंटीरियर डिज़ाइनर फ़र्म की हेड हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago