बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ियों में से एक है. काजोल और अजय की जोड़ी दर्शको को बड़े स्क्रीन पर भी खूब पसंद है. काजोल और अजय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहद अच्छे से बैलेंस रखते है. आज यानी 5 अगस्त को काजोल अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. इस खास मौके पर अजय देवगन ने काजोल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में काजोल अजय के कंधे पर सिर रखकर हंस रही हैं. वहीं, अजय भी हस्ते हुए नज़र आये.
अजय देवगन की शेयर की गयी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में खूब वायरल होने लगी. अजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपने मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. आप बेहद स्पेशल हैं और मैं आपका बर्थडे भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करूंगा.” काजोल और अजय ने साल 1999 में शादी की थी शादी के 22 साल बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ हैप्पीली जी रहे है. वही इस कपल की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प थी.
काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. काजोल ने बताया था कि जब मैं फिल्म ‘हलचल’ की शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन है? तभी किसी ने अजय की तरफ इशारा किया कि वो है। अजय एक कॉर्नर में बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी। लेकिन इसके बाद ही जब मैंने उनसे सेट पर ही बातचीत शुरू की तो उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए थे।’
वही काजोल ने अजय के साथ अपनी डेटिंग को लेकर बताया था कि जब अजय की लाइफ में काजोल आयी थी तो वो उस समय किसी और को डेट कर रहे थे. वहीं उस समय काजोल भी किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी और अजय से अपने बॉयफ्रेंड की शिकायत करती थी. जिसके बाद जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया था. वही काजोल ने बताया था कि हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था लेकिन हम दोनों समझ गए थे कि हम एक दूसरे के साथ है.
वही काजोल और अजय ने एक दूसरे को लंबे समय तक वक्त दिया और एक दूसरे को समझा। दोनों साथ में डिनर के लिए जाते थे, एक साथ वक्त बिताते थे. दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया। वही काजोल के शादी के फैसले से उनके पिता खुश नहीं थी और काजोल के पिता ने काजोल से कुछ दिनों तक बात भी नहीं की थी. काजोल के पिता चाहते थे कि वो सिर्फ अपने करियर पर फोकस करे. वही इसके बाद अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को एक दूसरे से शादी कर ली थी. शादी के चार साल बाद काजोल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद साल 2010 में काजोल ने अपने दूसरे बच्चे के रूप में अपने बेटे को जन्म दिया. काजोल और अजय अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर ही रखते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…