Entertainment News

कंगना रनौत और जूही चावला संग काशी में मेडिटेशन करते दिखे साधुगुरु

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत और जूही चावला भी काशी पहुंची। ईशा फाउंडेशन की और  से शहर में 23 व 24 सितंबर को दो दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम आयोजित है जिसमे देश दुनिया से जुटे उनके कई अनुयायियों शामिल हुए ।

भारत और भारत के बाहर की कई बड़ी हस्तियां जिनमें फिल्म और राजनीति की दुनिया के लोग शामिल है, इस सत्संग में जग्गी वासुदेव के साथ मौजूद है। 

लॉस एंजिलस से मुंबई आने के बाद कंगना सीधे वाराणसी पहुंची वही जूही  ने यहां पहुंचते ही दर्शन पूजन की और  रुख किया। जूही ने संकठा गली स्थित मां संकठा का दर्शन पूजन किया और थोड़ी देर बैठकर ध्यान किया। इसके साथ ही शीतला गली स्थित शीतला मंदिर में भी शीश नवाया।

सोशल मीडिया पर कंगना और जूही की कशी से कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हे जिनमे दोनों अभिनेत्री साधु गुरु के साथ धयान में मग्न बैठी है

बाढ़ की वजह से अनुयायियों के लिए गंगा आरती होटल में ही की गई। वहीं टीम के सदस्यों ने बाबा दरबार और सारनाथ सहित कई स्थलों पर दर्शन-पूजन किया।

आपको बता दें कि कंगना पिछले कई दिनों से ईशा फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और सद्गुरु की शिक्षा से उन्हें कैसे बदल दिया है। उन्होंने आम लोगों और मीडिया से पेड़ बचाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए आग्रह भी किया।

कावेरी नदी को बचाने के लिए ईशा फाउंडेशन ‘कावेरी कॉलिंग’ के नाम से एक अभियान चला रहा है। जिससे कंगना जुड़ीं हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने इवेंट में दी थी।

गंगा किनारे बृजरामा पैलेस में ठहरे जग्गी वासुदेव ने प्रातः काल होटल के प्रांगण में ही प्रार्थना सभा आयोजित की जिसमें अपने अनुयायियों के साथ नृत्य करके उन्होंने प्रार्थना की। इस दौरान कंगना रनौत भी अन्य भक्तो के साथ नृत्य करते दिखाई दी ।

ईशा सेक्रेड फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे योग और ध्यान पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रमों इनर इंजीनियरिंग यूथ एंड ट्रूथ आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।

Kangana Ranaut and Juhi Chawla together with Satguru in Kashi.

इस दौरान कंगना रनौत और साधु गुरु के बीच इंटरव्यू के बाद कुछ चर्चा भी हुई हाल ही के इंस्टाग्राम लाइव के बाद इस इंटरव्यू  का विशेष रूप से इंतजार किया जा रहा है

वर्कफ्रोंट की बात करे तो कंगना  ऐक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली है साथ ही जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ के लिए भी कंगना ने  तैयारी शुरू कर दी है फिल्म में जयललिता के जीवन पर आधारित चार फेज दिखाए जाएंगे, जिसमें उनके फिल्म एक्ट्रेस से लेकर तमिलनाडु के सीएम बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी।थलाइवी की शूटिंग इसी साल नवम्बर से मैसूर में शुरू होगी। जिसे तमिल, तेलुगु और हिन्दी में रिलीज किया जाएगा।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago