दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर मितले के रोल में नजर आने वाली है। यह फिल्म दिल्ली की एक लड़की लक्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है जिसपर 15 साल की उम्र में शादी के लिए मना कर देने पर 32 साल के आदमी नईम खान ने एसिड फेक दिया था।
दीपिका की एसिड अटैक पर बनी इस फिल्म ने कंगना को उनकी बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक की याद दिला दी। इसके बाद उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर मेघना और दीपिका को इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया कहा है।
जब छपाक का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब रंगोली ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा था मुझे ऐसा लगता है यह मेरी कहानी है।हाल ही में यूजर ने जब छपाक का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब रंगोली ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा था मुझे ऐसा लगता है यह मेरी कहानी है।
हाल ही में रंगोली को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा कि सभी लोग आपकी कहानी के बारे में जानते हैं लेकिन आजतक आपने कभी भी उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने आप पर एसिड अटैक किया था।रंगोली ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए अपने साथ हुए उस दर्दनाक कृत्य का जिक्र करते हुए लिखा कि जिस व्यक्ति ने मेरे साथ ऐसा किया था उसका नाम अविनाश शर्मा है। वो मेरे जैसा ही कॉलेज में था, हम एक ही फ्रेंड सर्कल में थे, उसने मुझे प्रपोज किया था लेकिन मैं उसे पसंद नहीं करती थी जिसके चलते मैंने उससे दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया था।
रंगोली ने आगे लिखा कि वो लोगों से अक्सर कहता था कि एक न एक दिन वो मुझसे शादी करेगा लेकिन जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एक वायु सेना अधिकारी से कर दी तो वो मुझसे शादी करने को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हो गया और मुझे परेशान करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझपर एसिड फेंकने की धमकी दी, मैंने उसकी धमकियों को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और उसे एक किनारे रख दिया। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया जो कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।
रंगोली ने बताया कि मैं उस वक्त चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर कर रही थी। मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे लिए पूछ रहा था, मेरे दोस्त ने कहा कि कोई आपके लिए पूछ रहा है मैंने जैसे ही दरवाजा खोला, वो अपने हाथों में एक जग… के साथ पूरी तरह से तैयार था और फिर 1 सेंकड में CHAPPAK
बता दें कि दीपिका दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…